ETV Bharat / city

खबर का असर: ग्रेटर नोएडा में बुजुर्ग से मारपीट के मामले में 3 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

नोएडा में पुलिसकर्मियों द्वारा एक बुजुर्ग के साथ मारपीट वाला वीडियो वायरल हो गया था. इस मामले पर डीसीपी हरीश चंद्र ने संज्ञान लेते हुए धूम चौकी इंचार्ज और दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया. ईटीवी भारत ने उस खबर को प्रमुखता से चलाया था.

Greater Noida DCP took action on 3 policemen in case of assault on elderly
ग्रेटर नोएडा लाइन हाजिर बुजुर्ग से मारपीट पुलिसकर्मी ग्रेटर नोएडा पुलिस
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 6:17 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा में पुलिसकर्मियों द्वारा एक बुजुर्ग के साथ मारपीट वाला वीडियो सामने आया था. ईटीवी भारत ने उस खबर को प्रमुखता से चलाया. उसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है. वहीं उस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने ग्रेटर नोएडा पुलिस के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

डीसीपी ने 3 पुलिसकर्मी किए लाइन हाजिर


बदसलूकी का वीडियो हुआ था वायरल

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के धूम मानिकपुर चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों का दबंगई का वीडियो सामने आया था. वीडियो में पुलिसकर्मी एक बुजुर्ग को पीटते हुए नजर आ रहे थे. पीड़ित के मुताबिक वो सब्जी लेकर घर आए थे. तभी कुछ पुलिसकर्मी आए और उन्हें बेवजह पीटना शुरू कर दिया. साथी पुलिसकर्मियों ने मारपीट के बाद भद्दी गालियां देते हुए चले गए. इसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया.

ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर

दरअसल शुक्रवार को धूम मानिकपुर चौकी इंचार्ज संजीव और दो पुलिसकर्मी महिला से मारपीट की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे थे. घटनास्थल से वापस आते समय पुलिसकर्मियों ने एक बुजुर्ग को पहले लात मारी. जब बुजुर्ग ने लात मारे जाने का विरोध किया. इसके बाद दबंग पुलिसकर्मियों ने एक के बाद एक डंडे मारने शुरू कर दिए और बुजुर्ग को पकड़कर कर गाली गलौज की. फिर पुलिसकर्मी बुजुर्ग को जबरन पकड़कर चौकी ले जाने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने जब इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मी बुजुर्ग को छोड़कर गाली गलौज करते हुए चले गए.

पुलिस कर्मियों की ये करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया. जिसपर खबर का संज्ञान लेते हुए डीसीपी हरीश चंद्र ने धूम चौकी इंचार्ज और दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही उन्होंने विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा में पुलिसकर्मियों द्वारा एक बुजुर्ग के साथ मारपीट वाला वीडियो सामने आया था. ईटीवी भारत ने उस खबर को प्रमुखता से चलाया. उसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है. वहीं उस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने ग्रेटर नोएडा पुलिस के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

डीसीपी ने 3 पुलिसकर्मी किए लाइन हाजिर


बदसलूकी का वीडियो हुआ था वायरल

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के धूम मानिकपुर चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों का दबंगई का वीडियो सामने आया था. वीडियो में पुलिसकर्मी एक बुजुर्ग को पीटते हुए नजर आ रहे थे. पीड़ित के मुताबिक वो सब्जी लेकर घर आए थे. तभी कुछ पुलिसकर्मी आए और उन्हें बेवजह पीटना शुरू कर दिया. साथी पुलिसकर्मियों ने मारपीट के बाद भद्दी गालियां देते हुए चले गए. इसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया.

ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर

दरअसल शुक्रवार को धूम मानिकपुर चौकी इंचार्ज संजीव और दो पुलिसकर्मी महिला से मारपीट की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे थे. घटनास्थल से वापस आते समय पुलिसकर्मियों ने एक बुजुर्ग को पहले लात मारी. जब बुजुर्ग ने लात मारे जाने का विरोध किया. इसके बाद दबंग पुलिसकर्मियों ने एक के बाद एक डंडे मारने शुरू कर दिए और बुजुर्ग को पकड़कर कर गाली गलौज की. फिर पुलिसकर्मी बुजुर्ग को जबरन पकड़कर चौकी ले जाने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने जब इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मी बुजुर्ग को छोड़कर गाली गलौज करते हुए चले गए.

पुलिस कर्मियों की ये करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया. जिसपर खबर का संज्ञान लेते हुए डीसीपी हरीश चंद्र ने धूम चौकी इंचार्ज और दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही उन्होंने विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.