ETV Bharat / city

मामूली कहासुनी पर युवक की चाकू गोदकर हत्या, इलाके में तनाव - मामूली कहासुनी पर हत्या

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौंसले बुलंद है. दनकौर थाना क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे में बीती रात मामूली कहासुनी पर बदमाशों ने एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद बिलासपुर में तनाव व्याप्त है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

noida crime news
नोएडा में आपराधिक घटना
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 1:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के दनकौर थाना क्षेत्र में बीती रात बदमाशों ने मामूली कहासुनी एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस (Greater Noida Police) पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पीड़ित परिवार (victim family) द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि बिलासपुर के ही दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की. इसी दौरान दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति राहुल की चाकू लगने से मौत हो गई. मृतक का चाचा राज सिंह भी घायल हो गया. मृतक के भाई के तहरीर के आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

नोएडा में अपराध

ये भी पढ़ें : नगर पालिका चेयरमैन के भतीजे पर बदमाशों ने की फायरिंग, दो गिरफ्तार


इस घटना के मामले में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बिलासपुर के ही दो पक्षों में हुए विवाद में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की गई, जिसमें दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति (राहुल) की चाकू लगने से मौत हो गई. मृतक के चाचा (राज सिंह) को भी घायल कर दिया गया. मृतक के भाई ने थाना दनकौर पर इस घटना के संबंध में तहरीर दी है. इसके आधार पर पांच आरोपियों कमल पुत्र केसरी, विपिन पुत्र रामपाल, सचिन पुत्र बृजलाल, सन्नी पुत्र चन्द्र और रोहित पुत्र सुरेश विरुद्ध नामजद FIR पंजीकृत की गई है.

ये भी पढ़ें : अंडों से भरा ट्रक लूटने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के दनकौर थाना क्षेत्र में बीती रात बदमाशों ने मामूली कहासुनी एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस (Greater Noida Police) पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पीड़ित परिवार (victim family) द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि बिलासपुर के ही दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की. इसी दौरान दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति राहुल की चाकू लगने से मौत हो गई. मृतक का चाचा राज सिंह भी घायल हो गया. मृतक के भाई के तहरीर के आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

नोएडा में अपराध

ये भी पढ़ें : नगर पालिका चेयरमैन के भतीजे पर बदमाशों ने की फायरिंग, दो गिरफ्तार


इस घटना के मामले में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बिलासपुर के ही दो पक्षों में हुए विवाद में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की गई, जिसमें दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति (राहुल) की चाकू लगने से मौत हो गई. मृतक के चाचा (राज सिंह) को भी घायल कर दिया गया. मृतक के भाई ने थाना दनकौर पर इस घटना के संबंध में तहरीर दी है. इसके आधार पर पांच आरोपियों कमल पुत्र केसरी, विपिन पुत्र रामपाल, सचिन पुत्र बृजलाल, सन्नी पुत्र चन्द्र और रोहित पुत्र सुरेश विरुद्ध नामजद FIR पंजीकृत की गई है.

ये भी पढ़ें : अंडों से भरा ट्रक लूटने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.