नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक फर्स्ट क्षेत्र में गैंग बनाकर घटनाओं को अंजाम देने वाले एक बदमाश को पुलिस मे गिरफ्तार किया है. बता दें कि प्रशासन ने बदमाश के ऊपर गैंगस्टर लगाया था. जिसके बाद से वह फरार चल रहा था. जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. जिसे आज थाना बीटा 2 पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चूहड़पुर के पास से गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय भेज दिया. आपको बता दें कि यह बदमाश 2019 से फरार चल रहा था.
पुलिस ने पकड़ा इनामी बदमाश
ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 क्षेत्रान्तर्गत चूहड़पुर अंडरपास से पुलिस ने वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. बदमाश गैंगस्टर एक्ट में वांछित और फरार चल रहा था. फरार आरोपी के ऊपर पुलिस की तरफ से 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. बता दें कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो गैंग बनाकर हत्या, डकैती जैसी संगीन घटनाओ को अंजाम दे कर अवैध धन अर्जित करता था. गिरफ्तार अभियुक्त सतीश सीहा थाना मुंडकटी जिला पलवल हरियाणा का रहने वाला है.
-
#PoliceCommissionerateNoida
— POLICE COMMISSIONERATE NOIDA (@noidapolice) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25,000 रु0 का इनामी अपराधी गिरफ्तार !:-थाना बीटा-2 @Uppolice pic.twitter.com/tso29UgWqu
">#PoliceCommissionerateNoida
— POLICE COMMISSIONERATE NOIDA (@noidapolice) June 14, 2020
गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25,000 रु0 का इनामी अपराधी गिरफ्तार !:-थाना बीटा-2 @Uppolice pic.twitter.com/tso29UgWqu#PoliceCommissionerateNoida
— POLICE COMMISSIONERATE NOIDA (@noidapolice) June 14, 2020
गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25,000 रु0 का इनामी अपराधी गिरफ्तार !:-थाना बीटा-2 @Uppolice pic.twitter.com/tso29UgWqu
पहले से दर्ज हैं कई मामले
गैंगस्टर के आरोपी और 25,000 रुपये के इनामी बदमाश की गिरफ्तारी के संबंध में ग्रेटर नोएडा के थाना beta-2 के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि यह शातिर किस्म का बदमाश है और इसके ऊपर धारा 302/201/397/414 थाना ईकोटेक प्रथम और धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना ईकोटेक प्रथम से फरार चल रहा था.