नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे सेक्टर बीटा 2 में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से जमा हुई गंदगी और शहरवासियों की सफाई संबंधी समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की नवगठित टीम ने इलाकों का दौरा किया.
सही ढंग से सफाई करने के निर्देश
टीम के सदस्य डीजीएम एससी अरोड़ा, सीनियर मैनेजर रमेश चंद्रा और सहायक प्रबंधक वैभव नागर ने सेक्टर बीटा 2 के निरीक्षण के दौरान ठेकेदार व सफाईकर्मियों को ठीक से सफाई करने के निर्देश दिए.
इसी के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पदाधिकारियों ने सेक्टर के सभी वासियों से अपील की कि वे मास्क जरूर पहने. साथ ही सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करें. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम ने सेक्टर वासियों को आश्वस्त किया कि साफ-सफाई की समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा.