नई दिल्ली/नोएडा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की. जिसके बाद आज ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कि संयुक्त एक्टिव सिटीजन टीम ने आज शहरवासियों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान (प्रथम) के तहत वेक्टर जनित संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर विभागीय प्रयास के संबंध में लोगों को जागरूक किया.
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, जापानी बुखार, फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक करना है. इस अभियान के तहत लोगों को इन बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव के प्रति जागरूक किया गया.
स्वस्थ शरीर ही सभी सुखों का आधार है
कोविड माहमारी के दौर में भागमभाग भरी और तनावपूर्ण जीवन शैली में हम इसको भूल गए हैं. स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन और स्वस्थ आत्मा का वास होता है. यह सर्वविदित है.
इलाज से बेहतर है सावधानी
लोगों को जानलेवा बीमारियों से होने वाले नुकसान के लिए जागरूक करते हुए बचाओ के तरीकों के लिए भी जागरूक किया गया. इस अभियान की शुभारंभ डॉक्टर उमेश चंद्रा, वैभव नागर, सरदार मंजीत सिंह व हरेन्द्र भाटी ने किया. इस अवसर पर ओमकार भाटी, सतीश अधाना, अवधेश शर्मा, संजय भाटी, नीरज सिह और अनिल कुमार उपस्थित रहें.