ETV Bharat / city

नोएडा में ठंड को देखते हुए सभी सरकारी विद्यालय आज से बंद - corona in noida

उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले के बाद ऑल नोएडा स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन (All noida schools parents association) ने जिला प्रशासन से 12वीं तक के सभी स्कूलों में आफलाइन कक्षाएं बंद करने की मांग की है. संगठन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्ली की तरह नोएडा में भी प्रशासन यह कदम उठाए.

गौतमबुध्दनगर
गौतमबुध्दनगर
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 6:51 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: एनसीआर में बढ़ती शीतलहर और कड़ाके की ठंड के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़ और गाजियाबाद में 8वीं तक के स्कूल 15 दिन के लिए बंद किए जाने की घोषणा की है. इस ऐलान के बाद 31 दिसंबर से अगले साल 14 जनवरी तक 8वीं तक के सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. निजी स्कूलों के लिए कोई दिशानिर्देश जारी नहीं हुई है.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने गाइडलाइन जारी की है. जिसके तहत स्कूलों को विकल्प के तौर पर ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था करानी होगी. अगर स्कूल में किसी को भी जुकाम, बुखार के लक्षण दिखते हैं तो उसे तुरंत घर पहुंचाने की व्यवस्था स्कूल को करनी होगी.


उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले के बाद ऑल नोएडा स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन (All noida schools parents association) ने जिला प्रशासन से 12वीं तक के सभी स्कूलों में आफलाइन कक्षाएं बंद करने की मांग की है. संगठन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्ली की तरह नोएडा में भी प्रशासन यह कदम उठाए. संगठन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना का कहना है कि टीकाकरण न होने से बच्चों में संक्रमण का खतरा ज्यादा है. कहा जा रहा है कि ओमिक्रोन और कोरोना की तीसरी लहर के चलते यह फैसला लिया गया है.

ये भी पढे़ं: कड़ाके की ठंड के बावजूद भी बच्चे पहुंचे स्कूल, अपने भविष्य की चिंता


वहीं निजी स्कूलों के साथ-साथ सरकारी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं के लिए भी मास्क पहनना अनिवार्य है. निजि स्कूलों को खोलने और बंद करने के सम्बंध में कोई गाइडलाइंस जारी नहीं की गई है. बेसिक शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सक्सेना ने बताया कि शासन ने शीतकालीन अवकाश के लिए आदेश दिए हैं. इसके तहत सभी सरकारी विद्यालयों को शुक्रवार से विद्यालय बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं. निजी स्कूलों के लिए कोई दिशानिर्देश नहीं है. बढ़ती शीतलहर और कड़ाके की ठंड के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है. बेसिक शिक्षा विभाग के टाइम एंड मोशन स्टडी के आदेश के तहत पहली बार शीतकालीन अवकाश दिया जा रहा है. इससे पहले जिलाधिकारी के आदेशों के तहत विभिन्न जिलों में स्कूलों में छुट्टी की जाती रही हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: एनसीआर में बढ़ती शीतलहर और कड़ाके की ठंड के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़ और गाजियाबाद में 8वीं तक के स्कूल 15 दिन के लिए बंद किए जाने की घोषणा की है. इस ऐलान के बाद 31 दिसंबर से अगले साल 14 जनवरी तक 8वीं तक के सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. निजी स्कूलों के लिए कोई दिशानिर्देश जारी नहीं हुई है.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने गाइडलाइन जारी की है. जिसके तहत स्कूलों को विकल्प के तौर पर ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था करानी होगी. अगर स्कूल में किसी को भी जुकाम, बुखार के लक्षण दिखते हैं तो उसे तुरंत घर पहुंचाने की व्यवस्था स्कूल को करनी होगी.


उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले के बाद ऑल नोएडा स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन (All noida schools parents association) ने जिला प्रशासन से 12वीं तक के सभी स्कूलों में आफलाइन कक्षाएं बंद करने की मांग की है. संगठन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्ली की तरह नोएडा में भी प्रशासन यह कदम उठाए. संगठन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना का कहना है कि टीकाकरण न होने से बच्चों में संक्रमण का खतरा ज्यादा है. कहा जा रहा है कि ओमिक्रोन और कोरोना की तीसरी लहर के चलते यह फैसला लिया गया है.

ये भी पढे़ं: कड़ाके की ठंड के बावजूद भी बच्चे पहुंचे स्कूल, अपने भविष्य की चिंता


वहीं निजी स्कूलों के साथ-साथ सरकारी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं के लिए भी मास्क पहनना अनिवार्य है. निजि स्कूलों को खोलने और बंद करने के सम्बंध में कोई गाइडलाइंस जारी नहीं की गई है. बेसिक शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सक्सेना ने बताया कि शासन ने शीतकालीन अवकाश के लिए आदेश दिए हैं. इसके तहत सभी सरकारी विद्यालयों को शुक्रवार से विद्यालय बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं. निजी स्कूलों के लिए कोई दिशानिर्देश नहीं है. बढ़ती शीतलहर और कड़ाके की ठंड के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है. बेसिक शिक्षा विभाग के टाइम एंड मोशन स्टडी के आदेश के तहत पहली बार शीतकालीन अवकाश दिया जा रहा है. इससे पहले जिलाधिकारी के आदेशों के तहत विभिन्न जिलों में स्कूलों में छुट्टी की जाती रही हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.