ETV Bharat / city

Greater Noida : ईयर फोन और डाटा केबल बनाने वाली चाइनीज कंपनी से तीन करोड़ का सामान चोरी - Delhi NCR Crime News

ग्रेटर नोएडा में ईयर फोन और डाटा केबल बनाने वाली एक चीनी कंपनी में करोड़ों की चोरी का मामला सामने आया है. चोरी का आरोप कंपनी के पूर्व अधिकारी और कर्मचारी सहित चीन के चार नागरिकों पर लगा है. Goods worth crores stolen from Chinese company

Chinese company in Greater Noida
Chinese company in Greater Noida
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 1:45 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र में ईयर फोन और डाटा केबल बनाने वाली एक चीनी कंपनी में चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसमें चोरी का आरोप कंपनी के पूर्व का अधिकारी और कर्मचारी सहित चीन के 4 नागरिकों पर लगाया गया है. जिसमें से 3 चीनी नागरिक भारत छोड़कर अपने देश वापस लौट चुके हैं. कंपनी के जीएम और डारेक्टर की शिकायत पर पुलिस ने धारा 381 के तहत अब सितंबर में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर रही है. गठन 2020 की बताई जा रही है. Goods worth crores stolen from Chinese company

ग्रेटर नोएडा के टॉय सिटी में स्थित ईयर फोन और डाटा केबल बनाने वाली एक चीन कि कंपनी में जीएम गेन युआन चूं और डारेक्टर के पद मोहम्मद उस्मान की हाल में ही नियुक्ति हुई. तैनाती के बाद रिकॉर्ड की जांच के दौरान कुछ अनियमताएं पाई गयीं. डारेक्टर मोहम्मद उस्मान ने बताया कि जीएम गेन युआन ने ऑडिट कराया. इसमें पता चला कि कंपनी से तीन करोड़ रुपये का सामान गायब है. आरोप है कि चारों पूर्व अधिकारी व कर्मियों ने ही ये चोरी कराई है. जिसके कुछ सबूत भी मिले, जिसके आधार पर जीएम गेन युवान चूं और डायरेक्टर मोहम्मद उस्मान ने कंपनी के पूर्व अधिकारी और कर्मचारियों सहित चीन के चार नागरिकों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पोलोके जांच में जुटी.

ग्रेटर नोएडा पुलिस के अनुसार अवैध रूप से चीन के नागरिकों के ग्रेटर नोएडा में रहने का खुलासा होने के दौरान ये मामला सामने आया था. अब जांच के बाद केस दर्ज किया गया है. आरोप ली शुनलुन, पेन चाओयूं, एमए हुईचा, लु झोंगजिन पर चोरी का आरोप लगाया गया है. जिनमें तीन चीनी नागरिक चोरी के बाद देश छोड़कर फरार हो चुके हैं. वहीं एक आरोपी जिले में ही है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर 1 सितंबर को आईपीसी की धारा 381 के अंतर्गत चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है. डीसीपी सेंट्रल ज़ोन राजेश एस का कहना है कि घटना इकोटेक 3 की है. एफआईआर दर्ज है. घटना 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी. सटीक अपराध आपराधिक विश्वासघात है. कंपनी की संपत्ति के साथ सौंपे गए कंपनी के 4 कर्मचारियों ने उन्हें निदेशकों की जानकारी के बिना बेच दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र में ईयर फोन और डाटा केबल बनाने वाली एक चीनी कंपनी में चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसमें चोरी का आरोप कंपनी के पूर्व का अधिकारी और कर्मचारी सहित चीन के 4 नागरिकों पर लगाया गया है. जिसमें से 3 चीनी नागरिक भारत छोड़कर अपने देश वापस लौट चुके हैं. कंपनी के जीएम और डारेक्टर की शिकायत पर पुलिस ने धारा 381 के तहत अब सितंबर में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर रही है. गठन 2020 की बताई जा रही है. Goods worth crores stolen from Chinese company

ग्रेटर नोएडा के टॉय सिटी में स्थित ईयर फोन और डाटा केबल बनाने वाली एक चीन कि कंपनी में जीएम गेन युआन चूं और डारेक्टर के पद मोहम्मद उस्मान की हाल में ही नियुक्ति हुई. तैनाती के बाद रिकॉर्ड की जांच के दौरान कुछ अनियमताएं पाई गयीं. डारेक्टर मोहम्मद उस्मान ने बताया कि जीएम गेन युआन ने ऑडिट कराया. इसमें पता चला कि कंपनी से तीन करोड़ रुपये का सामान गायब है. आरोप है कि चारों पूर्व अधिकारी व कर्मियों ने ही ये चोरी कराई है. जिसके कुछ सबूत भी मिले, जिसके आधार पर जीएम गेन युवान चूं और डायरेक्टर मोहम्मद उस्मान ने कंपनी के पूर्व अधिकारी और कर्मचारियों सहित चीन के चार नागरिकों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पोलोके जांच में जुटी.

ग्रेटर नोएडा पुलिस के अनुसार अवैध रूप से चीन के नागरिकों के ग्रेटर नोएडा में रहने का खुलासा होने के दौरान ये मामला सामने आया था. अब जांच के बाद केस दर्ज किया गया है. आरोप ली शुनलुन, पेन चाओयूं, एमए हुईचा, लु झोंगजिन पर चोरी का आरोप लगाया गया है. जिनमें तीन चीनी नागरिक चोरी के बाद देश छोड़कर फरार हो चुके हैं. वहीं एक आरोपी जिले में ही है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर 1 सितंबर को आईपीसी की धारा 381 के अंतर्गत चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है. डीसीपी सेंट्रल ज़ोन राजेश एस का कहना है कि घटना इकोटेक 3 की है. एफआईआर दर्ज है. घटना 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी. सटीक अपराध आपराधिक विश्वासघात है. कंपनी की संपत्ति के साथ सौंपे गए कंपनी के 4 कर्मचारियों ने उन्हें निदेशकों की जानकारी के बिना बेच दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.