नई दिल्ली/नोएडा: भाजपा की दिवंगत नेता सोनाली फोगाट का नोएडा से कनेक्शन सामने आ रहा है. गोवा पुलिस इसकी जांच करते-करते नोएडा पहुंच गई है. पूछताछ के लिए गोवा पुलिस सेक्टर 24 थाने की पुलिस के साथ सेक्टर 52 डी ब्लॉक स्थित अरावली अपार्टमेंट के सोनाली के फ्लैट पर पहुंची. पुलिस ने इस फ्लैट में रह रहे सोनाली के किरायेदारों से लगभग एक घंटे तक पूछताछ की और फिर वापस लौट गई. फ्लैट संख्या-122A को सोनाली ने 2015 में खरीदा था. जांच में ये भी पता चला है कि इससे पहले सोनाली 2013 से 2015 के बीच अरावली अपार्टमेंट में ही किराये पर रही थी. Sonali Phogat death case
वर्तमान समय में यह फ्लैट किराए पर है और फ्लैट पर एक महिला चिकित्सक और दिल्ली का एक युवक रहता है. दोनों लोग सोनाली को 30 हजार रुपये प्रतिमाह किराया देते हैं. महिला चिकित्सक 20 हजार जबकि दूसरा युवक दस हजार रुपये किराया देता है. किरायेदारों से गोवा पुलिस ने पूछा कि सोनाली अंतिम बार फ्लैट पर कब आई थीं. दोनों किरायेदारों सहित अन्य लोगों के बयान लिखित दर्ज किए गए. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट के आसपास रहने वाले करीब नौ लोगों से पूछताछ की है और अन्य जानकारी लेकर गई है.
नोएडा आए गोवा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टीम करीब सात बजे नोएडा पहुंची और इसके बाद स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी. स्थानीय पुलिस के साथ गोवा पुलिस उनके फ्लैट पर पहुंची और करीब एक घंटे तक किरायेदारों सहित अन्य आसपास के फ्लैट में रहने वाले लोगों से पूछताछ की. इस दौरान गोवा पुलिस ने RWA के पदाधिकारियों से भी सोनाली की संपत्ति के बारे में जानकारी हासिल की. रेंट एग्रीमेंट सहित अन्य जानकारी टीमें एकत्र की है. फ्लैट पर गोवा पुलिस के पहुंचने की जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रखी गई थी.
बता दें कि 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की गोवा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस मामले में सोनाली फोगाट के परिजनों ने उसके PA सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था. आरोप है कि ड्रग्स की ओवरडोज देने से सोनाली की मौत हुई थी. अब गोवा पुलिस सोनाली की देशभर में विभिन्न जगहों की संपत्ति को लेकर जांच करने में जुटी हुई हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप