ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडाः लड़कियों से अश्लील चैट कर ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार - एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने लड़कियों के नंबर पर अश्लील चैट भेज कर पैसे ऐंठने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 2 दर्जन से अधिक सिम कार्ड, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान मिले हैं.

Girl Blackmailer arrested in Greater Noida
ग्रेटर नोएडा पुलिस
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 5:39 PM IST

नई दिल्ली/ ग्रे. नोएडाः बीटा टू थाना पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी सिम के माध्यम से लड़कियों को ब्लैकमेल करता था और पैसे ऐंठता था. आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिटी पार्क के पास से गिरफ्तार किया है. उसके पास से 2 दर्जन से अधिक सिम कार्ड, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया है.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है. अभियुक्त का नाम रवि सिंह बताया गया है. इस मामले में ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि आरोपी के पास से जो सामान मिले हैं, उसमें एक किताब भी है. किताब के माध्यम से आरोपी चैट किया करता था.

आरोपी से पूछताछ जारी

डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके द्वारा अब तक कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है. आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 व 67 आईटी एक्ट के तहत बीटा टू थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

नई दिल्ली/ ग्रे. नोएडाः बीटा टू थाना पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी सिम के माध्यम से लड़कियों को ब्लैकमेल करता था और पैसे ऐंठता था. आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिटी पार्क के पास से गिरफ्तार किया है. उसके पास से 2 दर्जन से अधिक सिम कार्ड, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया है.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है. अभियुक्त का नाम रवि सिंह बताया गया है. इस मामले में ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि आरोपी के पास से जो सामान मिले हैं, उसमें एक किताब भी है. किताब के माध्यम से आरोपी चैट किया करता था.

आरोपी से पूछताछ जारी

डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके द्वारा अब तक कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है. आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 व 67 आईटी एक्ट के तहत बीटा टू थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.