नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: कृषि कानून को लेकर बीजेपी नेता अलग-अलग जगहों पर लोगों को समझाने में लगे हैं. इसी कड़ी में केन्द्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कृषि कानून को लेकर ग्रेटर नोएडा में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी दल किसानों को बहला-फुसला रहे हैं. किसान भोले होते हैं, मासूम होते हैं और उसी बहकावे में आकर इस कानून का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसान को इससे अधिक फायदा होगा इसका अलावा विपक्षी दल किसानों को बहलाने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी इस पर राजनीति कर रही है.
'गांव गांव जाकर लगाएंगे चौपाल'
जनरल वीके सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार में शामिल सभी विधायक सांसद और मंत्री गांव-गांव जाकर भोले वाले किसानों को इसके फायदे के बारे में बताएंगे और उन्हें समझाएंगे कि वह विपक्षी दल की बातों में ना आए.