नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 30 चाइल्ड पीजीआई में 6 कमरे बनाए गए जहां पर वैक्सीनेशन किया जाएगा. वैक्सीनेशन के बाद वेटिंग एरिया भी बनाया गया ताकि किसी मरीज को कोई दिक्कत हो तो तुरंत प्राथमिकता पर देखा जा सके. वहीं वैक्सीनेशन के बाद मरीज को ज्यादा दिक्कत होने की स्थिति में चाइल्ड पीजीआई में 20 पीआईसीयू बेड सुरक्षित रखे गए हैं.
पहले फेज में 23 हजार डोज
प्रथम चरण में टीकाकरण की तैयारी कर ली गई. 22,600 वैक्सीनेशन के लाभार्थी, 75 टीमें ( दो सुरक्षाकर्मी और 4 स्वास्थ्य कर्मी प्रति टीम), 14 कोल्ड चेन, 7 लाख दोस्त जिले में वैक्सीन स्टोर करने की क्षमता है. गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई के नेतृत्व में ड्राई रन किया गया है.
इन 6 अस्पतालों में ड्राई रन
- नोएडा सेक्टर 30 चाइल्ड पीजीआई
- ग्रेटर नोएडा राजकीय आयुर्विज्ञान
- ग्रेटर नोएडा शारदा अस्पताल
- भंगेल सीएससी और भंगेल पीएचसी
- ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख अस्पताल
- दादरी सामुदायिक केंद्र
ये भी पढ़ें:-बर्ड फ्लू को लेकर दिल्ली चिड़ियाघर प्रशासन सतर्क, बाडों पर लगातार हो रहा दवा का छिड़काव
3 दिन में टीकाकरण का कार्य पूरा किया जाएगा.उम्मीद है कि 20 तारीख से पहले कोरोना टीकाकरण किया जाएगा.स्वास्थ्य कर्मियों को प्राथमिकता पर टीकाकरण किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन, कोरोना टीकाकरण, वेटिंग एरिया, 20 PICU की तैयारी चाइल्ड PGI में की गई है.