नई दिल्ली/नोएडा: देश में कई जगह CAA प्रदर्शनों के चलते धारा 144 लागू की गई है. जगह-जगह प्रदर्शनकारियों द्वारा बवाल भी देखने को मिल रहा है. इसी को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर में प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद की ताकि कोई अनहोनी न होने पाए.
वहीं नोएडा सेक्टर-8 में स्थित मस्जिद में आज जुमे की नमाज अदा कराने को भारी संख्या में पुलिसफोर्स तैनात किया गया ताकि कोई असमाजिक तत्व अपनी मनमानी को अंजाम न दे सके.
पुलिस के आलाधिकारियों की मानें तो अभी जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखी गई है. अभी तक किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है. सभी लोग बड़ी ही सजगता से कॉपरेट कर रहे हैं. अगर ऐसी कोई स्थिति आती है तो उससे प्रशासन निपटने के लिए तैयार है.
'भ्रामकता फैलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई'
एसएसपी गौतम बुद्ध नगर का कहना है कि किसी भी असामाजिक तत्व और सोशल मीडिया पर भ्रामक मैसेज फैलाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही नमाज जिन-जिन स्थानों पर अदा की गई वहां पर बैरिकेडिंग लगाकर रूट डायवर्जन किया गया.