ETV Bharat / city

नोएडा: 15 अगस्त को लेकर हाई अलर्ट, बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र पुलिस

15 अगस्त के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर पुलिस हाई अलर्ट पर है. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है. दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है. सशस्त्र धारी पुलिस जवान बॉर्डर पर तैनात कर दिए गए हैं. आने जाने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है.

पुलिस हाई अलर्ट पर
पुलिस हाई अलर्ट पर
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 12:20 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोए़डा में स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस अलर्ट पर है. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है. स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है. सशस्त्र धारी पुलिस जवान बॉर्डर पर तैनात कर दिए गए हैं. नोएडा में एंट्री से पहले सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है और जिस किसी पर संदेह हो रहा है पुलिस उसे रोक कर तलाशी भी ले रही है. साथ ही आईडी कार्ड की भी जांच कर रही है.

15 अगस्त को लेकर हाईअलर्ट पर पुलिस
'सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात'

गौतमबुद्ध नगर पुलिस और जिला प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर को पूरी तरीके से सील कर दिया है. जिले में टीमें गठित कर दी गई हैं. शहर के अलग-अलग हिस्सों में भी चेकिंग कर रही है. वहीं बॉर्डर पर सख्ती ज्यादा बढ़ा दी गई है ताकि कहीं चूक ना हो, सशस्त्र धारी पुलिसकर्मी भी बॉर्डर पर तैनात कर दिए गए हैं. डीएनडी बॉर्डर पर पुलिसकर्मी आने जाने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग कर रहे है और संदेह के घेरे में आने वाली गाड़ियों को रोक कर उनकी जांच पड़ताल कर रहे हैं.


'मास्क लगाने की हिदायत'

बॉर्डर पर चेकिंग कर रही पुलिस लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए वाहन चालकों को सख्त हिदायत दे रही है कि मास्क जरूर पहने, डीएनडी पर तैनात पुलिसकर्मी स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए हाई अलर्ट पर है और वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोए़डा में स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस अलर्ट पर है. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है. स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है. सशस्त्र धारी पुलिस जवान बॉर्डर पर तैनात कर दिए गए हैं. नोएडा में एंट्री से पहले सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है और जिस किसी पर संदेह हो रहा है पुलिस उसे रोक कर तलाशी भी ले रही है. साथ ही आईडी कार्ड की भी जांच कर रही है.

15 अगस्त को लेकर हाईअलर्ट पर पुलिस
'सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात'

गौतमबुद्ध नगर पुलिस और जिला प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर को पूरी तरीके से सील कर दिया है. जिले में टीमें गठित कर दी गई हैं. शहर के अलग-अलग हिस्सों में भी चेकिंग कर रही है. वहीं बॉर्डर पर सख्ती ज्यादा बढ़ा दी गई है ताकि कहीं चूक ना हो, सशस्त्र धारी पुलिसकर्मी भी बॉर्डर पर तैनात कर दिए गए हैं. डीएनडी बॉर्डर पर पुलिसकर्मी आने जाने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग कर रहे है और संदेह के घेरे में आने वाली गाड़ियों को रोक कर उनकी जांच पड़ताल कर रहे हैं.


'मास्क लगाने की हिदायत'

बॉर्डर पर चेकिंग कर रही पुलिस लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए वाहन चालकों को सख्त हिदायत दे रही है कि मास्क जरूर पहने, डीएनडी पर तैनात पुलिसकर्मी स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए हाई अलर्ट पर है और वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.