नई दिल्ली/नोएडाः ग्रेटर नोएडा के beta-2 थाना क्षेत्र अपराध का हब बनते जा रहा है. इसी कड़ी में बदमाशों ने एक निजी कंपनी के जीएम को लिफ्ट देकर गाड़ी में बैठा लिया और उनके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित द्वारा इस संबंध में थाना beta-2 में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है.
थाना beta-2 क्षेत्र के रेयान गोल चक्कर के पास एक निजी कंपनी के जीएम कहीं जाने के लिए खड़े थे. इस दौरान उनके द्वारा एक कार को लिफ्ट लेने के लिए रोका गया. इसमें सवार लोगों द्वारा कंपनी के जीएम को गाड़ी में लिफ्ट दिया गया और कुछ ही दूर जाने के बाद उनके साथ मारपीट की गई और जेब से 12 सो रुपये नगद निकाल दिए गए. बदमाशों द्वारा एटीएम पर जाकर जीएम से 20/20 हजार रुपये दो बार में निकलवाए गए. इसके बाद बदमाश फरार हो गए.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली-NCR से गाड़ी चोरी कर नंबर प्लेट बदलकर दूसरे राज्यों में बेचने वाले दो गिरफ्तार
वहीं, नोएडा के थाना फेस-तीन में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी डेंगू और वायरल बुखार की दवा बच्चों को पिलाने का काम कर रहे थे और घरवालों से पैसा ऐठ रहे थे. पुलिस को मिली एक शिकायत के बाद दोनों आरोपियों को थाना क्षेत्र के छिजारसी के पास से गिरफ्तार किया गया.
इनके कब्जे से ड्रॉप की प्लास्टिक शीशी, एसबीएल होम्योपैथिक ड्रॉप की शीशी और फर्जी प्रमाण पत्र बरामद हुए हैं. आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के हरुन कुमार और दिल्ली के शाहदरा के लक्की के तौर पर हुई है. एडिश्नल डीसीपी सेंटर जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मोहम्मद जुबैर नामक शख्स ने थाना फेस-तीन में शिकायत दी थी. इसमें बताया गया था कि आरोपी 25 फुटा कॉलोनी में बच्चों को दवा पिलाने व कार्ड बनाकर 70 रुपये की अवैध वसूली कर रहे हैं. इस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.