नई दिल्ली/गौतमबुद्ध नगर: जिले में प्लाज्मा डोनेट करने वालों की संख्या यूपी के बाकी जिलों से काफी कम है. कोरोना से ठीक होने वाले लोगों में महज 1% से कम लोगों ने प्लाज्मा डोनेट करने में इंटरेस्ट दिखाया है.
फिलहाल गौतमबुद्ध नगर में दो प्लाज्मा बैंक बनाए गए हैं. ग्रेटर नोएडा के जिम्स (GIMS) और नोएडा के चाइल्ड पीजीआई में प्लाज्मा बैंक बनाया गया है. ऐसे में जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने कोरोना सर्वाइवर से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है.
गौतमबुद्ध नगर में प्लाज़्मा बैंक
ज़िलाधिकरी सुहास एल.वाई ने बताया कि ज़िले में दो प्लाज़्मा बैंक बनाए गए हैं. ग्रेटर नोएडा जिम्स (GIMS) और नोएडा सेक्टर-30 चाइल्ड पीजीआई में बनें हैं. कोरोना सर्वाइवर की लिस्ट बना, प्लाज्मा डोनेट करने के लिए पैरामीटर के हिसाब से उन्हें अप्रोच किया जाता है. ताकि प्लाज्मा डोनेट कर सके. उम्र, बीमारी सहित कई फैक्टर्स चेक करने के बाद भी प्लाज्मा डोनेट के लिए कहा जाता है. कोरोना को हराने वाले वॉरियर्स से अपील है कि प्लाज्मा डोनेट करें. ताकि बाकी जरूरतमंदों की जान बचाई जा सके.
पुलिसकर्मी करेंगे प्लाज्मा डोनेट
कोरोना कहर की चपेट में जिले के तकरीबन 50 पुकिसकर्मी आए हैं. ऐसे में पुकिसकर्मी भी प्लाज्मा डोनेट करने की इच्छा जता रहे हैं. पुलिस विभाग के कोविड-19 नोडल अंकुर अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कर्मियों की लिस्ट तैयार की जा रही है, जिन्होंने प्लाज्मा डोनेट करने की इच्छा जताई है.