नई दिल्ली/नोएडा : जिला कांग्रेस कार्यालय गौतमबुद्ध नगर पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इसमें उत्तर प्रदेश के कानपुर में बदमाशों के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि शहीद हुए पुलिस अधिकारियों व सिपाहियों के आश्रितों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा और नौकरी दी जाए. उन्होंने यह भी मांग की है कि ऐसे अपराधियों को उत्तर प्रदेश सरकार 24 घंटों में दंडित नहीं कर सकती है, तो प्रदेश के मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर पद से इस्तीफा देना चाहिए.
बदमाश को पकड़ने गई टीम पर हुआ था हमला
गौरतलब है कि गुरुवार देर रात कानपुर जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम विकास दुबे नाम के शातिर अपराधी को पकड़ने गई थी. इस बीच विकरू गांव में पहले से ही घात लगाकर बैठे अपराधियों ने पुलिस बल पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में टीम ने गोलीबारी की. इस मुठभेड़ में डीसीपी समेत 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. वहीं 7 अन्य पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. शोक सभा में प्रदेश महासचिव प्रभारी वीरेंद्र सिंह गुड्डू, प्रदेश सचिव सेवालाल अशोक पंडित, पारूल चौधरी, अब्बास भाई, हेमचंद नागर, सुनील, शिवम, राजीव नागर, विनोद नागर और भारत शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे.