ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर: कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि - delhi ncr news

गौतमबुद्ध नगर जिला कांग्रेस ने कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सभी कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की.

Gautam Budh Nagar District Congress
Gautam Budh Nagar District Congress
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 8:38 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : जिला कांग्रेस कार्यालय गौतमबुद्ध नगर पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इसमें उत्तर प्रदेश के कानपुर में बदमाशों के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि शहीद हुए पुलिस अधिकारियों व सिपाहियों के आश्रितों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा और नौकरी दी जाए. उन्होंने यह भी मांग की है कि ऐसे अपराधियों को उत्तर प्रदेश सरकार 24 घंटों में दंडित नहीं कर सकती है, तो प्रदेश के मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर पद से इस्तीफा देना चाहिए.

बदमाश को पकड़ने गई टीम पर हुआ था हमला

गौरतलब है कि गुरुवार देर रात कानपुर जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम विकास दुबे नाम के शातिर अपराधी को पकड़ने गई थी. इस बीच विकरू गांव में पहले से ही घात लगाकर बैठे अपराधियों ने पुलिस बल पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में टीम ने गोलीबारी की. इस मुठभेड़ में डीसीपी समेत 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. वहीं 7 अन्य पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. शोक सभा में प्रदेश महासचिव प्रभारी वीरेंद्र सिंह गुड्डू, प्रदेश सचिव सेवालाल अशोक पंडित, पारूल चौधरी, अब्बास भाई, हेमचंद नागर, सुनील, शिवम, राजीव नागर, विनोद नागर और भारत शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे.

नई दिल्ली/नोएडा : जिला कांग्रेस कार्यालय गौतमबुद्ध नगर पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इसमें उत्तर प्रदेश के कानपुर में बदमाशों के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि शहीद हुए पुलिस अधिकारियों व सिपाहियों के आश्रितों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा और नौकरी दी जाए. उन्होंने यह भी मांग की है कि ऐसे अपराधियों को उत्तर प्रदेश सरकार 24 घंटों में दंडित नहीं कर सकती है, तो प्रदेश के मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर पद से इस्तीफा देना चाहिए.

बदमाश को पकड़ने गई टीम पर हुआ था हमला

गौरतलब है कि गुरुवार देर रात कानपुर जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम विकास दुबे नाम के शातिर अपराधी को पकड़ने गई थी. इस बीच विकरू गांव में पहले से ही घात लगाकर बैठे अपराधियों ने पुलिस बल पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में टीम ने गोलीबारी की. इस मुठभेड़ में डीसीपी समेत 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. वहीं 7 अन्य पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. शोक सभा में प्रदेश महासचिव प्रभारी वीरेंद्र सिंह गुड्डू, प्रदेश सचिव सेवालाल अशोक पंडित, पारूल चौधरी, अब्बास भाई, हेमचंद नागर, सुनील, शिवम, राजीव नागर, विनोद नागर और भारत शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.