ETV Bharat / city

नोएडा: नहीं बढ़ेंगे सर्किल रेट, पुराने शुल्क पर होगी रजिस्ट्री - gautam budh nagar news

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सर्किल दरों को नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है. रिपोर्ट के आधार पर अगले साल जनवरी में नई दरों को तय किया जाएगा.

gautam budh nagar district administration decided not to increase circle rates
नहीं बढ़ेंगे सर्किल रेट
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 12:22 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: वैश्विक महामारी कोरोना के कारण संपत्ति की खरीद-फरोख्त और रजिस्ट्री में भारी कमी को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सर्किल दरों को नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है. जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक वर्तमान दर 8 अगस्त से 31 दिसंबर, 2020 तक लागू रहेगी. मूल्यांकन समिति की ओर से अगले दो महीनों में सर्वे कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. रिपोर्ट के आधार पर अगले साल जनवरी में नई दरों को तय किया जाएगा.

सर्किल दरों को नहीं बढ़ाने का फैसला

ये हैं दरें
1,03, 500/ वर्ग मीटर


सेक्टर 14, 14 ए, 15 ए, 16, 16 ए, 17, 30, 35, 36, 38, 38ए, 39, 44, 50, 51 और 52


72,000/वर्ग मीटर


सेक्टर 15, 19, 20, 21, 23, 24, 25, 25 ए, 26, 27, 28, 29, 31, 32, 33, 34, 37, 40, 41, 46, 47, 48, 49, 53, 55, 56, 61, 62, 82, 91, 92, 93, 93 ए, 93 बी, 96, 97, 98, 99, 100, 105, 108 और 122


52,500/ वर्ग मीटर


सेक्टर-1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 22, 42, 43, 45, 70, 71, 72, 73, 74, 75, 76, 77, 78, 79, 104, 107, 110, 119, 120, 121, 123, 125, 126, 127, 128, 129, 130, 131, 132, 133, 134, 125, 136, 137, 142, 143, 143 बी, 144, 151, 152, 153, 154, 155, 156, 157 और 168

gautam budh nagar district administration decided not to increase circle rates
नोएडा


44,000 वर्ग/मीटर


सेक्टर- 54, 57, 58, 59, 60, 63, 63ए, 64, 65, 66, 67, 68, 69, 80, 81, 82, 83, 84, 85, 87, 88, 89, 90, 91, 95, 101, 106, 109, 112, 113, 116, 117 और 118


40,000 वर्ग/मीटर


सेक्टर- 138, 139, 140, 140 ए, 145, 146, 147, 148, 149, 150, 159, 160, 161, 162, 163, 164, 165, 166 और 167


ये हैं पिछले साल के नियम

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन में 31 दिसंबर तक पुराने शुल्क पर ही रजिस्ट्री होगी. पिछले साल 21.5% सर्किल रेट का फैसला लिया गया था. इससे सबसे बड़ी राहत हाईराइज सोसायटी में फ्लैटों की रजिस्ट्री और कमर्शियल प्रॉपर्टी सर्किल रेट में दी गई थी. इस बार उम्मीद जताई जा रही थी कि सर्किल रेट में बढ़ोतरी होगी, लेकिन लॉकडाउन के बाद बिगड़े आर्थिक हालात की वजह से खरीद-फरोख्त बंद हो गई. जिसके चलते जिला प्रशासन ने सर्किल रेट ना बढ़ाने का निर्णय लिया है.

नई दिल्ली/नोएडा: वैश्विक महामारी कोरोना के कारण संपत्ति की खरीद-फरोख्त और रजिस्ट्री में भारी कमी को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सर्किल दरों को नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है. जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक वर्तमान दर 8 अगस्त से 31 दिसंबर, 2020 तक लागू रहेगी. मूल्यांकन समिति की ओर से अगले दो महीनों में सर्वे कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. रिपोर्ट के आधार पर अगले साल जनवरी में नई दरों को तय किया जाएगा.

सर्किल दरों को नहीं बढ़ाने का फैसला

ये हैं दरें
1,03, 500/ वर्ग मीटर


सेक्टर 14, 14 ए, 15 ए, 16, 16 ए, 17, 30, 35, 36, 38, 38ए, 39, 44, 50, 51 और 52


72,000/वर्ग मीटर


सेक्टर 15, 19, 20, 21, 23, 24, 25, 25 ए, 26, 27, 28, 29, 31, 32, 33, 34, 37, 40, 41, 46, 47, 48, 49, 53, 55, 56, 61, 62, 82, 91, 92, 93, 93 ए, 93 बी, 96, 97, 98, 99, 100, 105, 108 और 122


52,500/ वर्ग मीटर


सेक्टर-1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 22, 42, 43, 45, 70, 71, 72, 73, 74, 75, 76, 77, 78, 79, 104, 107, 110, 119, 120, 121, 123, 125, 126, 127, 128, 129, 130, 131, 132, 133, 134, 125, 136, 137, 142, 143, 143 बी, 144, 151, 152, 153, 154, 155, 156, 157 और 168

gautam budh nagar district administration decided not to increase circle rates
नोएडा


44,000 वर्ग/मीटर


सेक्टर- 54, 57, 58, 59, 60, 63, 63ए, 64, 65, 66, 67, 68, 69, 80, 81, 82, 83, 84, 85, 87, 88, 89, 90, 91, 95, 101, 106, 109, 112, 113, 116, 117 और 118


40,000 वर्ग/मीटर


सेक्टर- 138, 139, 140, 140 ए, 145, 146, 147, 148, 149, 150, 159, 160, 161, 162, 163, 164, 165, 166 और 167


ये हैं पिछले साल के नियम

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन में 31 दिसंबर तक पुराने शुल्क पर ही रजिस्ट्री होगी. पिछले साल 21.5% सर्किल रेट का फैसला लिया गया था. इससे सबसे बड़ी राहत हाईराइज सोसायटी में फ्लैटों की रजिस्ट्री और कमर्शियल प्रॉपर्टी सर्किल रेट में दी गई थी. इस बार उम्मीद जताई जा रही थी कि सर्किल रेट में बढ़ोतरी होगी, लेकिन लॉकडाउन के बाद बिगड़े आर्थिक हालात की वजह से खरीद-फरोख्त बंद हो गई. जिसके चलते जिला प्रशासन ने सर्किल रेट ना बढ़ाने का निर्णय लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.