नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने सेक्टर 39 सीएमओ कार्यालय का दौरा कर जायजा लिया. देश में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या के बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. कोरोना वायरस को लेकर की गई मीटिंग में DM, स्वास्थ्य विभाग और लखनऊ की टीम मौजूद रही.
6 मरीजों ठीक कर भेजे गए घर
गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी ने बताया की 45 कोरोना पॉजिटिव केस में 6 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 39 मरीजों में कोई भी क्रिटिकल या वेंटिलेटर सपोर्ट पर नहीं हैं. DM ने बताया की जो केस निकल कर आये हैं उनमें सीज फायर कंपनी के कर्मचारी, एक सक्सेना फैमिली के पीड़ित हैं और एक दिल्ली का युवक भी है. जिसे पहले से आइसोलेशन वार्ड में निगरानी के तौर पर रखा गया है.
एप बनाकर करेंगे ट्रेसिंग
DM ने बताया की कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए टीम गठित की गई. जिससे बाहर ट्रेसिंग की जा रही है. कोविड-19 मरीजों के संपर्क में जो भी व्यक्ति आया है उसे ट्रेस कर जानकारी जुटाई जा रही है. ताकि कहीं कोई चूक ना हो. उन्होंने बताया कि एक बेहतर ट्रेसिंग के लिए ऐप की भी सुविधा की जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाई जा सके.