नई दिल्ली/नोएडा : कोरोना महामारी के दौरान पिछले एक साल से पुलिस, डॉक्टर्स सभी फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर काम कर रहे हैं. हाल में गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट के साथ मिलकर अक्षयपात्र फॉउंडेशन ने कोविड-19 संक्रमण के दौरान ड्यूटी पर तैनात नोएडा पुलिस के फ्रन्टलाइन वॉरियर्स के लिए ड्यूटी स्थल पर भोजन की व्यवस्था की गई.
इस दौरान पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार व अपर पुलिस आयुक्त पुष्पांजलि के साथ मिलकर चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी एवं सेक्टर 14A का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: घटकर 23.34 फीसदी हुई संक्रमण दर, लगातार पांचवें दिन 300 से ज्यादा मौतें
कमिश्नर द्वारा ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को बांटे गए भोजन
भोजन प्रदान करने की यह पहल अक्षयपात्र फाउन्डेशन ने शुरू की जहां महामारी के दौरान विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी कर रहें पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए भोजन, पानी एवं पौष्टिक आहार के पैकेट ड्यूटी स्थल पर दिए गए.
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि आज अपनी टीम के साथ चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी बॉर्डर एवं सेक्टर 14 A का निरीक्षण कर निर्देशित किया गया कि आवश्यक सेवाओं में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं पड़े.
ये भी पढ़ें : कोरोना की दूसरी लहर मोदी सरकार की नीति और खराब प्लानिंग का नतीजा : लांसेट की रिपोर्ट