ETV Bharat / city

गौरव चंदेल हत्यकांड: पत्नी ने CP को कहा 'शुक्रिया', नेताओं के अधूरे वादों पर जताया दुख - noida crime news

ग्रेटर नोएडा के बहुचर्चित गौरव चंदेल हत्याकांड के मुख्य आरोपी आशु जाट को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसकी जानकारी मिलने से गौरव चंदेल की पत्नी ने मुख्य आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. कहा कि जो उनके पति के साथ हुआ, वहीं मुख्य आरोपी आशु जाट के साथ हो तब उनके परिवार को संतुष्टि मिलेगी.

gaurav chandel murder
गौरव चंदेल हत्यकांड
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 12:59 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बहुचर्चित गौरव चंदेल हत्याकांड के मुख्य आरोपी आशु जाट को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरव चंदेल की पत्नी प्रीति ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की है.

गौरव चंदेल की पत्नी से खास बातचीत

मृतक गौरव चंदेल की पत्नी ने बताया कि शनिवार शाम को इस बारे में जानकारी मिली कि मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो गया है. उन्होंने इस पर खुशी जताई. हालांकि उन्होंने कहा कि जो उनके पति के साथ हुआ, वहीं मुख्य आरोपी आशु जाट के साथ हो तब उनके परिवार को संतुष्टि मिलेगी.

'नेताओं के वादे, रहे अधूरे'


गौरव चंदेल की पत्नी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उन्होंने और उनके परिवार ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन कल जानकारी हुई जिससे खुशी तो हुई है. अब उन्होंने मुख्य आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. गौरव चंदेल की पत्नी जहां पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट दिखी, वहीं हत्याकांड के दौरान उनके घर पहुंचे नेताओं की ओर से किए गए वादे नहीं पूरे होने पर उन्होंने दुख जताया है.


'सख्त सजा की मांग'

गौरव चंदेल की पत्नी ने कहा कि जो हादसा उनके साथ हुआ है. उसके बाद शहर में कभी भी सुरक्षित महसूस नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि जीवन की एक बड़ी भूल थी कि वो नोएडा शिफ्ट हुई. उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि जो उनके पति के साथ किया गया, वैसी सजा मुख्य आरोपी आशु जाट को दी जाए.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बहुचर्चित गौरव चंदेल हत्याकांड के मुख्य आरोपी आशु जाट को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरव चंदेल की पत्नी प्रीति ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की है.

गौरव चंदेल की पत्नी से खास बातचीत

मृतक गौरव चंदेल की पत्नी ने बताया कि शनिवार शाम को इस बारे में जानकारी मिली कि मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो गया है. उन्होंने इस पर खुशी जताई. हालांकि उन्होंने कहा कि जो उनके पति के साथ हुआ, वहीं मुख्य आरोपी आशु जाट के साथ हो तब उनके परिवार को संतुष्टि मिलेगी.

'नेताओं के वादे, रहे अधूरे'


गौरव चंदेल की पत्नी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उन्होंने और उनके परिवार ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन कल जानकारी हुई जिससे खुशी तो हुई है. अब उन्होंने मुख्य आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. गौरव चंदेल की पत्नी जहां पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट दिखी, वहीं हत्याकांड के दौरान उनके घर पहुंचे नेताओं की ओर से किए गए वादे नहीं पूरे होने पर उन्होंने दुख जताया है.


'सख्त सजा की मांग'

गौरव चंदेल की पत्नी ने कहा कि जो हादसा उनके साथ हुआ है. उसके बाद शहर में कभी भी सुरक्षित महसूस नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि जीवन की एक बड़ी भूल थी कि वो नोएडा शिफ्ट हुई. उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि जो उनके पति के साथ किया गया, वैसी सजा मुख्य आरोपी आशु जाट को दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.