नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में ऐसे बहुत से गैंग सक्रिय है, जो भोले-भाले बच्चों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे ठगी करते हैं. ऐसे ही एक गैंग के 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले 2 शातिर ठगों को नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने क्षेत्र के सेक्टर 37 अंडर पास के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किए हैं.
कैसे करते थे ठगी
थाना सेक्टर 39 पुलिस ने 2 ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा नौकरी दिलाने के बहाने नौकरी खोज रहे युवकों का डाटा लेकर उन्हीं के मोबाइल पर कॉल करके झांसा देकर बातों में फंसा कर उनसे पैसे अकाउंट में डलवा लिया करते थे और लोगों को पैसे वापस नहीं करते थे.
इसके साथ ही पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा एनसीआर के साथ ही भारत के कई जगहों पर इस तरह की ठगी को अंजाम दिया गया है.
पुलिस की कार्रवाई
ठगी करने वाले दोनों आरोपियों में गाजियाबाद निवासी सचिन और सेक्टर-63 निवासी जतिन कुमार है. पुलिस ने इनके पास से 6 मोबाइल कीपैड, 2 मोबाइल स्मार्ट और चार लैपटॉप बरामद किए हैं. वहीं पुलिस इनके आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है.