नई दिल्ली/नोएडा: आपके घर के आसपास अगर कोई बाबा घूम रहा है या आपके घर पर आकर आपको ज्ञान भरी बातें बता रहा है, तो उस से सावधान रहिए. हो सकता है कि बाबा के भेष में वह एक ढोंगी बाबा हो और आपके साथ धोखाधड़ी करने वाला हो सकता है. ऐसा ही एक मामला नोएडा के थाना सेक्टर 58 पर आया. जहां पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 61 मेट्रो स्टेशन के पास से एक ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया. जो महिलाओं को अपने जाल में फंसा कर उनके साथ धोखाधड़ी कर जेवर और पैसे लेने का काम करता था. पुलिस ने उसके पास से धोखाधड़ी कर ली गई सामान भी बरामद किया है.
नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा धोखाधड़ी कर महिलाओं से जेवर और पैसे लेने वाला ढोंगी बाबा हुआ गिरफ्तार. थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा धोखाधड़ी कर महिलाओं से जेवर व पैसे ले लेने वाला ढोगीं बाबा अज्जू नाथ पुत्र कल्ली नाथ निवासी ककराला थाना फेस-2 नोएडा गौतमबुद्धनगर को सेक्टर 61 मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई अंगुठी बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें:-मुखर्जी नगर: पुलिस ने 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी के लैपटॉप बरामद
एसीपी दो जोन प्रथम रजनीश वर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी बाबा काफी शातिर किस्म का है. इसके द्वारा अपनी बातों में महिलाओं को फंसा कर उनसे छल करके पैसे और जेवर लेने का काम किया जाता है. बाबा के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है कि इसके द्वारा अब तक कितने लोगों के साथ इस तरह से धोखाधड़ी की गई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी बाबा के खिलाफ धारा 341,379,411 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत थाना सेक्टर 58 नोएडा पर कर के न्यायालय भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:-नोएडा: फेज-टु में डकैती की योजना बनाते हुए चार बदमाश गिरफ्तार