नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय में आज चौथा दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड सिंगमा मौजूद रहे. शिक्षा मंत्री पोखरियाल निशंक ने कहा कि आज देश में नव युवकों पर देश को आगे ले जाने की जिम्मेदारी है.
उन्होंने कहा कि बच्चों की असली शिक्षा अब शुरू हुई है. अभी तक उन्होंने किताबी ज्ञान लिया है, लेकिन अब उनको किताबी ज्ञान से अलग कई तरह के परीक्षाओं को पार करना पड़ेगा. निशंक ने बताया कि हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में नई शिक्षा नीति लेकर आ रही है जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा.