नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: जारचा पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बाइकों पर सवार चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों से पुलिस ने 20 किलो अवैध गांजा सहित दो तमंचे बरामद किए हैं. पकड़े गए गांजा तस्कर ग्रामीण क्षेत्रों में पुड़िया बनाकर गांजा बेचा करते थे. पुलिस ने चारों गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं.
गांजा तस्कर गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में चारों बदमाश सुमित, सुंदर, वीरेंद्र और सौरभ है, जो कि दादरी क्षेत्र के निवासी हैं. ये बदमाश अवैध गांजा की तस्करी का गोरखधंधा करते थे. ये लोग ग्रामीण क्षेत्रों में पुड़िया बनाकर लोगों को गांजा बेचा करते थे. इन तस्करों को जारचा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया हैं. पकड़े गए गांजा तस्करों की तलाशी लेने पर 20 किलो गांजा, 3 मोबाइल और दो तमंचे बरामद हुए है.
NDPS के तहत मुकदमा दर्ज
डीसीपी थर्ड जोन ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टांसेस एक्ट(NDPS) की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. चारों को जेल भेज दिया है. हालांकि एक अपराधी पहले भी कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना के साथ जेल जा चुका है. इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जुटाई जा रही है.