नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस ने घरेलू नौकरानी सहित 4 अभियुक्तों (सोना खरीदने वाले 02 सुनार) को चोरी के आभूषण के साथ गिरफ्तार किया है. कब्जे से नगद रुपए, सोने का ब्रॉसलेट, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, इलेक्ट्रॉनिक मशीन, कसौटी कटर और सोने की जंजीर बरामद हुई है. इनके आपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है.
थाना फेस-3 पुलिस द्वारा पंजीकृत धारा 381 आईपीसी में नामजद पीड़ित के घर पर आरोपी नौकरानी पवित्रा उर्फ पिंकी पत्नी सचिन निवासी थाना टीपीनगर मेरठ को सेक्टर 59 मेट्रो से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ और तलाशी पर अभियुक्ता द्वारा पीड़ित के घर से आभूषण चोरी करना स्वीकार किया गया है, जिसमें अभियुक्ता ने बताया कि चोरी के सोने के आभूषण को अपने पति सचिन के साथ मिलकर सोना खरीदने वाले नेहल ढींगरा पुत्र प्रमोद ढींगरा निवासी मयूर विहार फेस-1 दिल्ली और उसके नौकर अरुण प्रजापति को बेचती थी. पुलिस ने इसकी निशादेही पर सोना खरीदने वाले नेहल ढींगरा व अरुण प्रजापति को गढी गोलचक्क्र से गिरफ्तार किया गया.
डीसीपी सेंट्रल जोन राजेश एस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में नेहल ढींगरा के कब्जे से 5 लाख 73 हजार रुपए, एक सोने का ब्रॉसलेट डायमंड लगा हुआ तथा सोने का वजन करने वाला इलेक्ट्रॉनिक कांटा, सोने की जांच करने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन, सोने की शुद्धता की जांच करने वाली कसौटी तथा सोने को काटने वाला कटर बरामद हुआ है. अरुण प्रजापति के कब्जे से एक लाख 40 हजार रुपए नकद और एक सोने की चेन बरामद हुई है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप