नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने दुर्गा गोल चक्कर के पास से एक विदेशी महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पर कई लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है. पुलिस को इनके संबंध में सूचना मिली थी कि स्थानीय लोगों के बीच जाकर ये लोग धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे थे. जिसके चलते लोग अपना धर्म बदल रहे थे.
धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में विदेशी महिला समेत चार गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने लोभ व लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाने वाली 3 महिलाओं समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें प्रयागराज की रहने वाली सीमा, विदेशी महिला, प्रयागराज के कुराव थाना क्षेत्र की संध्या और प्रयागराज के मेझा थाना क्षेत्र का रहने वाला उमेश कुमार शामिल हैं. ये सभी ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में ही किराए पर रह रहे थे.
ये भी पढ़े:- नोएडाः कृषि मंत्री के पत्र को आंदोलनकारी किसानों ने जलाया
'सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया'
धर्म परिवर्तन लोभ और लालच देकर कराने वालों की गिरफ्तारी के संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंद्र ने बताया कि चारों आरोपियों में एक महिला विदेशी है जो साउथ कोरिया की रहने वाली है. वहीं तीन आरोपियों में एक पुरुष शामिल है. तीनों ही यूपी के प्रयागराज जिले के रहने वाले हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 295(ए) आईपीसी व 3/5(1) यूपी विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश, 2020 में सूरजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और विधिक कार्रवाई जारी है.