नई दिल्ली/नोएडा: गैर प्रांत से नोएडा-एनसीआर में अवैध रूप से शराब की आपूर्ति करने वाले तस्करों के खिलाफ पुलिस अभियान के तहत गौतमबुद्ध नगर आयुक्तालय में दो थानों की पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. जिसमें एक शराब तस्कर लग्जरी गाड़ी में शराब लाद कर गैर प्रांत से गैर प्रांत सप्लाई करते थें. वहीं दूसरे शराब तस्कर गैर प्रांत से शराब लाकर सेक्टरों और झुग्गी एरिया में शराब सप्लाई करने का काम करते हैं. चारों ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.
शराब की आपूर्ति और बिक्री के धंधे में शामिल चार शराब तस्करों को पुलिस ने दो अलग-अलग थाना इलाके से गिरफ्तार किया है. थाना बीटा 2 पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की हैं जिसमें दो शराब तस्कर अमित कुमार जो फरीदाबाद हरियाणा का रहने वाला है और मणि मिश्रा अली गांव दिल्ली का रहने वाला है. दोनों एक कार में एक पेटी जिसमें कुल 35 पाव शराब और बियर की 72 कैन के तीन डिब्बे लेकर जा रहें थे पुलिस ने बरामद किया है.
दूसरी गिरफ्तारी थाना सेक्टर 58 इलाके से पुलिस और आबकारी टीम ने की हैं, जिसमें शराब तस्कर संदीप कुमार और शिवम को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 90 पव्वा अवैध देशी शराब बरामद हुई है.
कमिश्नरी के ज्वाइंट सीपी कानून व्यवस्था लव कुमार ने बताया कि पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रुप में शराब तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया है, जिसके तहत यह गिरफ्तारी की गई है. यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा. लग्जरी कार से तस्करी करने वाले तस्कर पूछताछ में सामने आया है कि गैर प्रांत से शराब खरीद कर प्रतिबंधित प्रदेश बिहार प्रांत में ले जाने का काम करने जा रहा था, जिसे चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप