ETV Bharat / city

श्रीकांत त्यागी प्रकरण में घिरे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, लेटर लिख दी सफाई

नोएडा के सांसद डॉ. महेश शर्मा अब श्रीकांत त्यागी प्रकरण में घिर गए हैं. उन्होंने इस मामले में अब पत्र लिखकर सफाई दी है. पत्र में कहा है कि कुछ लोग नोएडा का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं. इसमें एक स्थानीय राजनेता, अधिकारी के संरक्षण में चल रहे एक लोकल यू ट्यूब चैनल की साजिश है.

author img

By

Published : Aug 14, 2022, 10:19 PM IST

Breaking News

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के श्रीकांत त्यागी प्रकरण में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉ. महेश शर्मा घिर गए हैं. इस पर डॉ. शर्मा ने जनता के नाम लिखे पत्र में कहा है कि सांसद के खिलाफ भेजे गए अलग-अलग लेटर पैड पर एक ही व्यक्ति, एक ही पेन की लिखावट है, जो यह बताता है कि कुछ लोग विशेष रूचि लेकर स्थिति को खराब कर रहे और कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह उठा रहे हैं. इस विषय की जांच होनी चाहिए।

त्यागी के परिवार के साथ मेरी पूरी सहानुभूतिः शर्मा ने कहा कि अपराधी और पीड़ित को धर्म और जाति से जोड़कर देखना सही नहीं है. उन्होंने ये भी लिखा कि मेरा उद्देश्य किसी व्यक्ति विशेष जाति या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है. त्यागी के परिवार के साथ भी मेरी पूरी सहानुभूति है और त्यागी समाज हमेशा से मेरा व भाजपा का समर्थक रहा है. मैंने एक भी शब्द त्यागी समाज के लिए नहीं बोला गया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने लिखा पत्र.
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने लिखा पत्र.

सांसद ने बताया कि 7 अगस्त की रात को 8 बजे मैं एक पारिवारिक कार्यक्रम में था. मुझको कई फोन आए कि सोसाइटी में लगभग 15 लोग घुस आए हैं और बदतमीजी कर रहे हैं. वहां पुलिस नहीं है. इस बीच मेरे वरिष्ठ साथी मेरठ सांसद राजेंद्र अगवाल का फोन आया कि ओमेक्स सोसाइटी में पीड़ित महिला उनकी रिश्तेदार है. उनकी मदद की जाए. मैंने पुलिस के एडिशनल पुलिस कमिश्नर और एडीसीपी को फोन पर बात की और पुलिस के कुछ अधिकारी पहुंचे. मैं वहां पहुंचा तो अफरातफरी का माहौल था.

डॉ महेश शर्मा ने पत्र के जरिए बताया कि स्थिति की गंभीरता को भांपकर मैंने प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी को फोन किया और घटना की जानकारी दी थी. लगभग 3 से 4 मिनट बाद उनका फोन आया कि जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर पहुंच रहे हैं। लगभग 30 मिनट में ये दो अधिकारी व विधायक पंकज सिंह वहां पहुंचे थे.

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के श्रीकांत त्यागी प्रकरण में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉ. महेश शर्मा घिर गए हैं. इस पर डॉ. शर्मा ने जनता के नाम लिखे पत्र में कहा है कि सांसद के खिलाफ भेजे गए अलग-अलग लेटर पैड पर एक ही व्यक्ति, एक ही पेन की लिखावट है, जो यह बताता है कि कुछ लोग विशेष रूचि लेकर स्थिति को खराब कर रहे और कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह उठा रहे हैं. इस विषय की जांच होनी चाहिए।

त्यागी के परिवार के साथ मेरी पूरी सहानुभूतिः शर्मा ने कहा कि अपराधी और पीड़ित को धर्म और जाति से जोड़कर देखना सही नहीं है. उन्होंने ये भी लिखा कि मेरा उद्देश्य किसी व्यक्ति विशेष जाति या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है. त्यागी के परिवार के साथ भी मेरी पूरी सहानुभूति है और त्यागी समाज हमेशा से मेरा व भाजपा का समर्थक रहा है. मैंने एक भी शब्द त्यागी समाज के लिए नहीं बोला गया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने लिखा पत्र.
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने लिखा पत्र.

सांसद ने बताया कि 7 अगस्त की रात को 8 बजे मैं एक पारिवारिक कार्यक्रम में था. मुझको कई फोन आए कि सोसाइटी में लगभग 15 लोग घुस आए हैं और बदतमीजी कर रहे हैं. वहां पुलिस नहीं है. इस बीच मेरे वरिष्ठ साथी मेरठ सांसद राजेंद्र अगवाल का फोन आया कि ओमेक्स सोसाइटी में पीड़ित महिला उनकी रिश्तेदार है. उनकी मदद की जाए. मैंने पुलिस के एडिशनल पुलिस कमिश्नर और एडीसीपी को फोन पर बात की और पुलिस के कुछ अधिकारी पहुंचे. मैं वहां पहुंचा तो अफरातफरी का माहौल था.

डॉ महेश शर्मा ने पत्र के जरिए बताया कि स्थिति की गंभीरता को भांपकर मैंने प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी को फोन किया और घटना की जानकारी दी थी. लगभग 3 से 4 मिनट बाद उनका फोन आया कि जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर पहुंच रहे हैं। लगभग 30 मिनट में ये दो अधिकारी व विधायक पंकज सिंह वहां पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.