ETV Bharat / city

पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने मनाया समर्थक का जन्मदिन, सोशल डिस्टेंसिंग गायब - bulandshehar mla

कोरोना लॉकडाउन के दौर में बुलंदशहर की डिबाई विधानसभा सीट से 2 बार विधायक रहे गुड्डू पंडित एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें समर्थकों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग को भूलकर वो केक काट रहे हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

mla guddu pandit celebrated birthday but not follow social distancing
विधायक गुड्डू पंडित ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 10:22 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक गुड्डू पंडित का हाईवे किनारे समर्थक का जन्मदिन मनाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में गुड्डू पंडित सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए बिना मास्क पहने कई युवाओं के साथ हाईवे पर कार की बोनट पर फरसे से केक काट रहे हैं. इस जन्मदिन पार्टी के वीडियो पर अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए 15 से 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दादरी थाने पर दर्ज किया.

पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

बोनट में रखा गया केक

बुलंदशहर जिले के डिबाई विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने इस पूरे प्रकरण पर सफाई दी है. उनका कहना है कि मैं नोएडा से एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहा था. इसी दौरान समर्थकों ने मुझे रोक लिया. एक समर्थक का जन्मदिन था और उसी का केक मैंने काटा. उन्होंने कहा कि मेरा जन्मदिन 10 जुलाई को होता है.

पार्टी में भूल गए डिस्टेंस

पूर्व विधायक के जन्मदिन पार्टी का वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ कि खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां विधायक और समर्थकों द्वारा उड़ाई गई. समर्थकों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई. वहीं समर्थक ने ना तो गलव्स पहने थे और ना ही मास्क पहना था. साथ ही उत्साहित समर्थक सोशल डिस्टेंस करना भी भूल गए.

मामला हुआ दर्ज

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर पूर्व विधायक गुड्डू पंडित के जन्मदिन पार्टी के वायरल वीडियो के संबंध में डीसीपी थर्ड जोन राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले को संज्ञान में लिया गया है और थाना दादरी में धारा 188, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक गुड्डू पंडित का हाईवे किनारे समर्थक का जन्मदिन मनाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में गुड्डू पंडित सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए बिना मास्क पहने कई युवाओं के साथ हाईवे पर कार की बोनट पर फरसे से केक काट रहे हैं. इस जन्मदिन पार्टी के वीडियो पर अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए 15 से 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दादरी थाने पर दर्ज किया.

पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

बोनट में रखा गया केक

बुलंदशहर जिले के डिबाई विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने इस पूरे प्रकरण पर सफाई दी है. उनका कहना है कि मैं नोएडा से एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहा था. इसी दौरान समर्थकों ने मुझे रोक लिया. एक समर्थक का जन्मदिन था और उसी का केक मैंने काटा. उन्होंने कहा कि मेरा जन्मदिन 10 जुलाई को होता है.

पार्टी में भूल गए डिस्टेंस

पूर्व विधायक के जन्मदिन पार्टी का वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ कि खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां विधायक और समर्थकों द्वारा उड़ाई गई. समर्थकों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई. वहीं समर्थक ने ना तो गलव्स पहने थे और ना ही मास्क पहना था. साथ ही उत्साहित समर्थक सोशल डिस्टेंस करना भी भूल गए.

मामला हुआ दर्ज

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर पूर्व विधायक गुड्डू पंडित के जन्मदिन पार्टी के वायरल वीडियो के संबंध में डीसीपी थर्ड जोन राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले को संज्ञान में लिया गया है और थाना दादरी में धारा 188, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.