नई दिल्ली/नोएडा : कोविड-19 महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन देश भर में चल रहा है. फिलहाल तीसरे चरण में बुजुर्ग और किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. वैक्सीन लगवाने के लिए लोग की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है. वहीं सरकारी महकमे के लोग भी लगातार वैक्सीन लगवाकर लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज नोएडा के सेक्टर-30 के जिला अस्पताल में उत्तर प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी पत्नी के साथ कोरोना वैक्सीन लगवाई.
ये भी पढ़ें : नोएडा: 'डोर-टू-डोर रजिस्ट्री' कार्यक्रम, जिले में पहली बार मिलेगी सुविधा
जिला अस्पताल में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने पत्नी के साथ लगवाई कोरोना वैक्सीन
उत्तर प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह अपनी पत्नी के साथ जिला अस्पताल में वैक्सीन लगवाकर लोगों को प्रोत्साहित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं तो हर किसी को भी कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए. आगे वह बोले कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है और वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है.
ये भी पढ़ें : नोएडा : पुलिस के हाथ लगे दो शातिर जुआरी
वहीं वैक्सीन लगवाकर सिद्धार्थ नाथ सिंह पत्नी ने कहा कि वैक्सीन लगवाना हम सभी के लिए अति आवश्यक है और इसके लिए हम सभी को आगे आना चाहिए. उन्होंने महिलाओं से खास तौर पर वैक्सीन लगवाने की अपील की.