नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा पुलिस ने एमबीबीएस कालेज में दाखिला कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के पांंच सदस्याें काे गिरफ्तार किया है. इनमें तीन महिला अभियुक्त भी शामिल है. थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्त की पहचान दिपेश, अवनीश श्रीवास्तव के रूप में की गयी. इनके 11 साथी अभी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है.
इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए नोएडा के एसीपी 2 रजनीश वर्मा ने बताया कि अभियुक्त अवनीश श्रीवास्तव कम्पनी में एचआर मैनेजर व अभियुक्त दीपेश टेलीकॉलर के पद पर कार्य करता है. इन लोगों ने बताया कि आईथम टावर सेक्टर-62 में कार्यालय है. जीनत अली जैदी अपने बेटे अतुल अली व बेनजीर अली के साथ सम्पर्क किया था. इनके साथी राजेश सांडिल जो दिल्ली के रहने वाले है, अपने बेटे निशान्त और एक अभ्यर्थी गुंजन रावत का एमबीबीएस में एडमिशन कराना चाहते थे. शारदा मेडिकल कॉलेज में काउंसिलिंग कराने के लिये सात लाख रुपये दिये थे. गुंजन रावत का शारदा मेडिकल कालेज में एडमीशन के लिये काउन्सलिंग लेटर जारी किया था.
इसे भी पढ़ेंः रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर से 2 करोड़ 40 लाख ठगी का आरोपी गिरफ्तार
अभियुक्ताें ने बताया कि जीनत अली जैदी से 32 लाख रुपये व राजेश शांडिल्य से 4.5 लाख रुपये सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज आगरा में नामांकन कराने के लिये लिये थे. इनलाेगाें ने अपने आफिस से काउन्सिलिंग लेटर जारी किये थे. नोएडा एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि इन सभी के विषय में पूछताछ की गयी तो अवनीश श्रीवास्तव, दिपेश व अन्य ने बताया कि आठ लोग इस धंधे में शामिल थे. अन्य फरार हैं. जीनत अली जैदी ने बताया था कि सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज ने उनके बच्चों काे भगा दिया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप