नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने 5 शातिर अभियुक्तों को डकैती और लूट की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से दो तंमचे, 2 कारतूस, 315 बोर और 3 अवैध चाकू बरामद हुआ है.
लूट की योजना बनाते पांच गिरफ्तार
लूट और डकैती की योजना बनाने वाले पांच बदमाशों को चेकिंग के दौरान नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी बंद पड़े कंपनियों और घरों को अपना निशाना बनाते थे. ऐसे ही वारदात को अंजाम देने की फिराक में पांचों आरोपी थे, जिन्हें पुलिस ने संदेह के आधार पर पकड़ा और इनकी तलाशी ली, जिनके पास से तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद हुआ है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.
एडिशनल डीसीपी का कहना
डकैती और लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार बदमाशों के संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी इलामारन जी ने बताया कि सभी अभियुक्तगण मिलकर मामूरा नोएडा में घर और कंम्पनियों में देर रात घुसकर डकैती डालने की योजना बना रहे थे और सभी अभियुक्तों को डकैती की योजना बनाते समय मौके से अवैध असलाह के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह क्षेत्र में बन्द घरो में घुसकर चोरी और लूट की घटना करते है. आज भी अभियुक्त मिलकर डकैती की योजना बना रहे थे.