नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: ग्रेटर नोएडा के साइट 4 में बनी कंपनियों को अग्निशमन विभाग की गाड़ियों द्वारा सैनेटाइज करवाया गया. लॉकडाउन 4.0 में मिली छूट के बाद साइट 4 में बनी ज्यादतर कंपनियां खुल चुकी हैं. ऐसे में वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा विभाग के अधिकारियों से अपील करने के बाद साइट 4 में बनी सभी कंपनियों को सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया गया.
एसोसिएशन ने किया था आग्रह
इस पर साइट 4 वेलफेयर एसोसिएशन ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का फूलों से अभिनंदन किया. बता दें साइट 4 इंडस्ट्रियल एरिया है, जिसमें सभी प्रकार के उत्पाद बनाने की इकाई स्थापित है. साइट 4 वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय विश्वकर्मा ने बताया कि उनके द्वारा सांसद व पूर्व मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा से आग्रह किया गया था.
सैनिटाइजेशन में लगे 6 घंटे
इसके बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने साइट फॉर में बनी सभी कंपनियों को सैनिटाइज किया. इस कार्य में 5 से 6 घंटे का समय लगा. इसके पश्चात वेलफेयर रेशम की तरफ से अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों व कर्मचारियों का फूल मालाओं वह पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया. इस मौके पर साइट 4 वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय विश्कर्मा व उपाध्यक्ष हरीश भाटी मौजूद रहे.