नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र स्थित विसनोली गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कूलर की घास बनाने की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिस समय आग लगी उस समय कर्मचारी कंपनी में काम कर रहे थे.
आग की सूचना तुरंत दमकल को दी गई. जिसके बाद करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. आग की चपेट में आए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है.
घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. भीषण आग लगने के चलते कंपनी का टीन सेड गिर गया, जिसके चलते अभी भी आज कंपनी के अंदर सुलग रही है, जिसे बुझाने का काम फायर विभाग द्वारा किया जा रहा है.
फायर विभाग के सीएफओ अरुण कुमार सिंह का कहना है कि आग भीषण होने के चलते कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग किन कारणों से लगी इसका पता अभी नहीं चल पाया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप