नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 127 शनि देव मंदिर बख्तावरपुर गांव के पास एक्सप्रेस-वे पर चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई. कार चालक तुरंत कार से उतर गया. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार कार चालक ग्रेटर नोएडा से नोएडा आ रहा था तभी अचानक कार में आग लग गई. चालक ने सूझ-बूझ के साथ कार को रोका और कार से उतर गया. चालक ने आरोप लगाया है की फोन करने के आधे घंटे बाद दमकल की गाड़ी पहुंची. दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले कार राख में तब्दील हो चुकी थी.
आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. कार में जब आग लगी तब बारिश भी हो रही थी. कार चालक अभी सदमे में है और कुछ बताने की हालत में नहीं है.