नई दिल्ली/नोएडा: सरकारी संपत्ति पर पार्टी का बैनर लगाने पर बीजेपी के महानगर अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर नोएडा महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा पर आचार संहिता के उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
नोएडा सेक्टर 20 कोतवाली में ये मुकदमा हुआ दर्ज है. जानकारी पर मालूम पड़ा कि सदरपुर कॉलोनी में अत्यधिक स्थानों पर वॉल पेंटिंग की गई है. इसके बाद फ्लाइंग स्क्वायड टीम सहित अन्य टीम को भेजकर जांच कराई गई.
इस दौरान ज्यादा संख्या में वॉल पेंटिंग पाई गई जिसपर नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई की गई.
सरकारी स्थानों पर पार्टी प्रचार के पोस्टर
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने बैनर व कट आउट निठारी गांव में कई जगह लगा दिए थे, जिसमें कुछ स्थान सरकारी थे. ऐसे में इस मामले की जांच करने के बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई.
बिजली के खंभों पर पार्टी के झंडे
जांच में पाया गया कि ग्राम निठारी, सामुदायिक केंद्र सेक्टर-31 के बिजली के खंभों पर पार्टी के झंडे और बोर्ड लगे मिले. नोएडा के सिटी मजिस्ट्रेट के आदेशों के बाद नोएडा सेक्टर थाना 20 में बीजेपी के नोएडा महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई.