नई दिल्ली/नोएडा: चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन (भानु) का धरना-प्रदर्शन सोमवार को 49 दिन पूरा करते हुए लगातार चल रहा है. कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर लोधी राकेश राजपूत आज नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पहुंचे और किसान प्रोटेस्ट का समर्थन किया. इस दौरान फिल्म एक्टर लोधी राकेश राजपूत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि वो तन, मन, धन और जरूरत पड़ी तो गन के साथ किसानों का पूरी तरीके से समर्थन करेंगे.
एक्टर राकेश राजपूत फिल्म अर्जुन पंडित, मां तुझे सलाम, बिग ब्रदर और किस्मत समेत कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. धरने पर आए फिल्म एक्टर लोधी राकेश राजपूत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि मैं फिल्म एक्टर और पहलवान होने के साथ ही पहले एक किसान का बेटा हूं. सरकार जो कृषि कानून लाई है वो किसानों के हित में नहीं, बल्कि किसान के पीठ में छुरा घोंपने जैसा है.
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को भी आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि आज की केंद्र की सरकार सिर्फ जुमले की सरकार है. इस सरकार ने देश के सभी सेक्टरों का बुरा हाल कर के रख दिया है. सरकार को किसानों की ताकत का अंदाजा लग जाएगा, जब किसान 26 जनवरी को पूरी मजबूती के साथ दिल्ली के लिए कूच करेंगे.
'सरकार का भरोसा करना गड्ढे में गिरने जैसा'
फिल्म एक्टर लोधी राकेश राजपूत ने कहा कि सरकार नए कृषि कानून लाकर किसानों के साथ अत्याचार करने का काम कर रही है. यह कानून अगर लागू हुआ तो किसानों की रीढ़ की हड्डी तोड़ कर रख देगा. उन्होंने कहा कि केंद्र में जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से कोर्ट भी अब संदेह के घेरे में आ गया है. इस सरकार का भरोसा करना गड्ढे में गिरने जैसा है.
उन्होंने कहा कि 'वक्त गूंगा नहीं है, मौन है, वक्त, वक्त आने पर बता देगा'. किसान सत्ता में बैठाना भी जानता है और किसान सत्ता से उतारना भी जानता है. इसका जीता-जागता उदाहरण 26 जनवरी को किसान दिल्ली कूच करके दिखा देंगे.