नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के शाहदरा गांव में तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद इस कदर बढ़ गया कि विवाद मारपीट में बदल गया. इस विवाद में भाकियू बलराज संगठन के जिला उपाध्यक्ष रामवीर भाटी गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं. उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रैफर किया गया है. वहीं पीड़ित परिवार की शिकायत पर थाना सूरजपुर ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस विवाद का एक वीडियो भी सामने आया है.
वीडियो में आप देख सकते है कि कुछ लोग बुरी तरह से एक युवक को लाठियों से मारते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो ग्रेटर नोएडा के थाना के सूरजपुर क्षेत्र के सेक्टर 144 के शाहदरा गांव का है. गांव शाहदरा में डीजे जोर से बजने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और विवाद मारपीट में बदल गया. इस वीडियो में डीजे बजवाने वाले भाकियू बलराज संगठन के जिला उपाध्यक्ष रामवीर भाटी को कुछ लोग बुरी तरह लात मारते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि पिटाई के बाद दबंग मौके से फरार हो गए. जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. जहां उनकी हालत गंभीर है. घायलों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:- एकतरफा प्यार में प्रेमिका को मारी गोली मारने के बाद खुद पर चलायी गाेली
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र सूरजपुर के गांव शाहदरा में दो पक्षो के बीच डीजे की तेज आवाज़ बजाने को लेकर विवाद और मारपीट हो गई, जिसमें की एक पक्ष का युवक बुरी तरह से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को CHC में भर्ती कराया और घटना में मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने NCR दर्ज कर ली. फिलहाल आरोपी युवक अपने गांव से फरार हैं, उनकी तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है. आगे की वैधानिक करवाई की जा रही है.