नई दिल्ली/नोएडा : सेक्टर-11 में एक युवक को दोस्त से उधार पैसा वापस मांगना भारी पड़ गया. दरअसल, रोशन नाम के एक युवक ने दोस्त को उधार पैसे दिए थे. वह पैसा वापस मांगने के लिए दोस्त के पास गया, तो उसने मारपीट करना शुरू कर दी. मारपीट में पैसा मांगने वाला युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
इस घटना की जानकारी होने पर घायल की पत्नी ने थाने में तहरीर दी. पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. नोएडा के सेक्टर 11 में 25 जुलाई को रोशन कुमार गाजियाबाद निवासी अपने दोस्त वीरेंद्र से लॉकडाउन के दौरान दिए गए 4900 सौ रुपये मांगने पहुंच गया. इस दौरान दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. जिसमें रोशन गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें : नोएडा पुलिस और गुलेल गैंग के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, एक फरार
घायल रोशन की पत्नी मधुमाला का कहना है कि उसके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के चलते कंपनी में काम खत्म करने के बाद पार्ट टाइम रिक्शा चलाता है. लॉकडाउन के दौरान उसके पति ने आरोपी दोस्त वीरेंद्र को 4900 सौ रुपये उधार दिया था. जिसे वह मांगने गया तो वीरेंद्र ने मारपीट शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें : नोएडा में चोरी की वाहनों से लूटपाट करने वाले गैंग का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार
वहीं, रोशन के परिजन का कहना है कि रोशन और वीरेंद्र काफी समय से एक दूसरे के दोस्त थे. वीरेंद्र भी रिक्शा चलाने का काम करता है. रोशन भी पार्ट टाइम रिक्शा चलाता है. जब वीरेंद्र को पैसे की जरूरत थी तो रोशन ने उसे लॉकडाउन के दौरान दिया था. परिजन ने यह भी बताया कि डॉक्टर ने रोशन की सीटी स्कैन करने के बाद बताया कि सर की हड्डी में चोट है. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.