नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के बरौला में भीषण आग लगी गई. इस हादसे में जलकर एक महिला की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इस भीषण आग में तकरीबन 2 दर्जन से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. देर रात लगी आग से कई घर तबाह हो गए.
आग में महिला की मौत
नोएडा के बरौला गांव में देर रात झुग्गियों में भीषण आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि उसने दो दर्जन से ज्यादा झुग्गियों को जलाकर खाक कर दिया. वहीं आग की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई.
आग पर काबू पाया गया
सूचना पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हालांकि अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
लोगों का सामान और झुग्गियां जलकर खाक
हादसे के दौरान मौजूद लोगों का कहना है कि इस आग में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. आग ने पल भर में इतना विकराल रूप धारण किया कि उन्हें झुग्गियों से अपना सामान निकालने का भी वक्त नहीं मिला. जैसे-तैसे लोगों ने अपनी जान बचाई.
वहीं दमकल विभाग के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि सर्दी की वजह से किसी ने हाथ सेंकने के लिए आग जलाई होगी, जिससे ये हादसा हुआ है.
पिछले एक हफ्ते में आधा दर्जन आग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. अब नोएडा के बरौला में झुग्गियों में आग लग गई. इस आग में जहां 2 दर्जन से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. वहीं इस आग में एक महिला की जलकर मौत हो गयी है.