नई दिल्ली/ नोएडा : ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के लडपुरा गांव (Ladpura Village in noida ) में उस समय हड़कंप मच गया, जब दो पक्ष धारदार हथियार के साथ अपने घरों से निकले और जमकर मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाया, जो कुछ ही देर में वायरल होना शुरू हो गया. मारपीट किए जाने का वीडियो वायरल होने के साथ ही पुलिस भी हरकत में आई और आनन-फानन में मौके पर पहुंच गई. दोनों पक्षों का पुलिस ने मेडिकल कराया. दोनों ही पक्षों में किसी को गंभीर चोटें फिलहाल पुलिस के अनुसार नहीं आई हैं. मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
कासना के लडपुरा में प्रवेश, राजेश, सोनू और सुमित के बीच रास्ते में खड़ी कार हटाने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस मामले में थाना कासना पर अभियोग पंजिकृत कर पीड़ित का मेडिकल कराया गया.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में दो पक्षों के बीच भारी बवाल, पुलिस बल तैनात
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय (Additional DCP Greater Noida Vishal Pandey) ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुई थी. मौके पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार निकाले थे, पर कहीं पर भी धारदार हथियार का प्रयोग नहीं किया गया है. वहीं, हथियार से घायल करने की बात असत्य है. साथ ही किसी के भी शरीर पर धारदार हथियार से चोट मेडिकल रिपोर्ट में नहीं पाई गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप