नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा : लॉकडाउन के दौरान समाजसेवी संस्थाओं ने पूरे जी-जान से गरीबों की मदद की. इसी तरह ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-1 में महिला आपदा दल ने लॉकडाउन में लगातार प्रवासी मजदूरों को भोजन बांटा.
महिला आपदा दल ने संकल्प लिया था कि जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक वह मुहिम जारी रखेंगे. अब लॉकडाउन खत्म हो गया है और अनलॉक 1.0 शुरू हो गया है. महिला आपदा दल की सदस्य अंजू पुंडीर और गीता पुंडीर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा ना रहे, इसलिए 27 मार्च को इस अभियान की शुरुआत की गई थी.
अंतिम दिन बनाए गए राजमा चावल
अभियान के अंतिम दिन खाने में राजमा चावल बनाए गए. अंजू पुंडीर और गीता पुंडीर ने बताया कि 27 मार्च को मुहिम की शुरुआत की गई थी. इस मुहिम को चलते हुए 1 जून को 66 दिन पूरे हो गए. इस मुहिम में अनिल शर्मा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने कहा कि मुहिम के समापन कार्य को करने में मीडिया, शासन, पुलिस और सभी समाजसेवियों ने अपना भरपूर सहयोग दिया.