नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा (Noida) के सेक्टर 5 स्थित हरौला में रहने वाले एक व्यक्ति की पत्नी ने 26 मई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में मृतका के पिता ने अपने दामाद पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. इसके बाद सेक्टर 20 थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दहेज हत्या के आरोप में पति गया जेल
नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र (Sector 20 Police Station) में 26 मई को 15 महीने के बच्चे की मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले की जानकारी जब मृतका के पिता को हुई तो उन्होंने पुलिस में दामाद के खिलाफ तहरीर दी. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी को रजनीगंधा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- शराब के नशे में बेटे ने ले ली पिता की जान, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह (Additional DCP Noida Ranvijay Singh) ने बताया कि मृतका के पिता द्वारा थाने पर तहरीर दी गई, जिसमें शादी में मिले दहेज के सामान से नाखुश होकर अपनी पत्नी शालू उम्र 25 वर्ष की हत्या कर पंखे से फांसी के फंदे से लटकाकर कर दी गई. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.