नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के अच्छेजा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब 52 वर्षीय विवेक कुमार पुत्र राजेंद्र शर्मा ने गृह क्लेश के कारण अपने जुड़वा लड़के आकाश व विक्की उम्र करीब 22 वर्ष काे जहर दे दिया. बाद में खुद भी जहर खा लिया. तीनों की हालत गंभीर देख परिवार और गांव के लोगों द्वारा उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बादलपुर में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान विवेक कुमार और आकाश की मृत्यु हो गई.
वही विक्की की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका अभी इलाज चल रहा है. उसकी हालात गंभीर बनी हुई है. एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल का कहना है कि पिता द्वारा अपने दो मंदबुद्धि बेटों को जहर देने और खुद भी जहर खा लेने की घटना हुई है.
ये खबर भी पढ़ें: मोबाइल छीन कर भाग रहे बदमाश का पुलिस ने पीछा कर दबोचा
जिसमें पिता और एक पुत्र की मौत गयी. एक की हालत गंभीर होने के संबंध में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक विवेक कुमार और आकाश के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.