ETV Bharat / city

पिता ने ही की थी मासूमों की हत्या.. खुद भी लगा ली फांसी, सैलरी स्लिप पर लिखा सुसाइड नोट

अपने दो मासूमों बच्चों की हत्या करने के बाद फांसी के फंदे से झुलता मिला पिता का शव. खुदकुशी नोट में सामने आया अधूरा सच. सुसाइड नोट जिस कागज पर लिखा गया वह कागज मृतक की सैलरी स्लिप थी. महेश नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र स्थित एक एक्सपोर्ट कंपनी में काम करता था. अपने वेतन स्लिप पर मौत का कारण लिखकर बच्चों की हत्या कर खुद को फांसी लगा ली.

Father had killed innocent children hanged himself, suicide note written on salary slip
सुसाइड
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 8:17 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर 34 के ग्रीन बेल्ट में एक निजी स्कूल के पास मिले दो मासूम बच्चों की हत्या किस वजह से की गई थी, इस पहेली की गुत्थी भले ही न सुलझ पाई है. लेकिन मासूमों की हत्या उनके पिता ने ही की है, यह बात थाना फेज 3 के बसई गांव के खंडहर में फांसी से लटके पिता महेश के पास से मिले सुसाइड नोट में साबित हो गया है. जिसमें उसने दोनों बच्चों और अपनी मौत की जिम्मेदारी सुसाइड नोट में स्वीकार की है.

महेश का शव बसई गांव के खंडहर में फांसी पर लटका हुआ पुलिस ने बरामद किया था. जबकि दो दिन पहले दोनों बच्चों के शव सेक्टर-34 स्थित एक स्कूल के पास मिले थे. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

दो मासूमों बच्चों की हत्या करने के बाद फांसी के फंदे से झुलता मिला पिता का शव


दो मासूमों के शव मिलने के बाद परिवार वालों के आंसू अभी सूख भी नहीं पाए थे कि बच्चों के पिता का शव थाना फेज -3 के बसई गांव में खंडहर मकान में फांसी के फंदे पर लटका मिलने के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. परिवार वाले पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिस ने बच्चों को ढूंढने में तेजी दिखाई होती तो वारदात को अंजाम देने से रोका जा सकता था.

Father had killed innocent children hanged himself, suicide note written on salary slip
सैलरी स्लिप पर लिखा सुसाइड नोट


नोएडा जोन के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के होशियारपुर गांव में रहने वाले महेश अपने दो बच्चों मोनू और टिंकू को लेकर घर से निकला था और तीनों ही लापता हो गये थे. जिसकी गुमशुदगी थाना 49 में दर्ज है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. तभी बच्चों के शव सेक्टर 34 के ग्रीन बेल्ट में मिले.

इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की, इसके लिए सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाला गया. फुटेज में महेश अपने दो बच्चों के साथ कई कैमरों में घटनास्थल की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया. एक फुटेज में वह बनियान में जाता दिखाई दिया, उसकी शर्ट बच्चों के शव के पास पुलिस को मिल चुकी थी. इसके बाद से ही पुलिस ने बड़ी तेजी से महेश की तलाश शुरू कर दी. आज थाना फेज 3 के गांव बसई में एक खंडहर मकान में उसका शव मिलने की सूचना लोगों ने दीय

ये भी पढ़ें-घरेलू कलह में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर की खुदकुशी


वहीं परिवार वालों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया गया है. परिवार वालों का कहना है कि अगर समय से पुलिस ने तत्परता दिखाई होती तो शायद आज तीनों की जान बच गई होती.

ये भी पढ़ें-शादी के 8 साल बाद छोड़ गई शिवा, फांसी पर झूल गया आशीष

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जाकर जांच की तो पता चला मकान की सीलिंग से फांसी पर लटकता हुआ महेश का शव मिला. जब तलाशी की गई तो के पास से एक सुसाइड नोट मिला. सुसाइड नोट में महेश ने स्पष्ट रूप से लिखा था कि दोनों बच्चों और अपनी मौत का वह खुद जिम्मेदार है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में पुलिस इस वारदात के पीछे जो मोटिव है उसको पता लगाने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: दो बच्चों की हत्या के बाद महिला ने फांसी लगाकर दी जान

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर 34 के ग्रीन बेल्ट में एक निजी स्कूल के पास मिले दो मासूम बच्चों की हत्या किस वजह से की गई थी, इस पहेली की गुत्थी भले ही न सुलझ पाई है. लेकिन मासूमों की हत्या उनके पिता ने ही की है, यह बात थाना फेज 3 के बसई गांव के खंडहर में फांसी से लटके पिता महेश के पास से मिले सुसाइड नोट में साबित हो गया है. जिसमें उसने दोनों बच्चों और अपनी मौत की जिम्मेदारी सुसाइड नोट में स्वीकार की है.

महेश का शव बसई गांव के खंडहर में फांसी पर लटका हुआ पुलिस ने बरामद किया था. जबकि दो दिन पहले दोनों बच्चों के शव सेक्टर-34 स्थित एक स्कूल के पास मिले थे. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

दो मासूमों बच्चों की हत्या करने के बाद फांसी के फंदे से झुलता मिला पिता का शव


दो मासूमों के शव मिलने के बाद परिवार वालों के आंसू अभी सूख भी नहीं पाए थे कि बच्चों के पिता का शव थाना फेज -3 के बसई गांव में खंडहर मकान में फांसी के फंदे पर लटका मिलने के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. परिवार वाले पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिस ने बच्चों को ढूंढने में तेजी दिखाई होती तो वारदात को अंजाम देने से रोका जा सकता था.

Father had killed innocent children hanged himself, suicide note written on salary slip
सैलरी स्लिप पर लिखा सुसाइड नोट


नोएडा जोन के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के होशियारपुर गांव में रहने वाले महेश अपने दो बच्चों मोनू और टिंकू को लेकर घर से निकला था और तीनों ही लापता हो गये थे. जिसकी गुमशुदगी थाना 49 में दर्ज है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. तभी बच्चों के शव सेक्टर 34 के ग्रीन बेल्ट में मिले.

इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की, इसके लिए सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाला गया. फुटेज में महेश अपने दो बच्चों के साथ कई कैमरों में घटनास्थल की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया. एक फुटेज में वह बनियान में जाता दिखाई दिया, उसकी शर्ट बच्चों के शव के पास पुलिस को मिल चुकी थी. इसके बाद से ही पुलिस ने बड़ी तेजी से महेश की तलाश शुरू कर दी. आज थाना फेज 3 के गांव बसई में एक खंडहर मकान में उसका शव मिलने की सूचना लोगों ने दीय

ये भी पढ़ें-घरेलू कलह में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर की खुदकुशी


वहीं परिवार वालों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया गया है. परिवार वालों का कहना है कि अगर समय से पुलिस ने तत्परता दिखाई होती तो शायद आज तीनों की जान बच गई होती.

ये भी पढ़ें-शादी के 8 साल बाद छोड़ गई शिवा, फांसी पर झूल गया आशीष

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जाकर जांच की तो पता चला मकान की सीलिंग से फांसी पर लटकता हुआ महेश का शव मिला. जब तलाशी की गई तो के पास से एक सुसाइड नोट मिला. सुसाइड नोट में महेश ने स्पष्ट रूप से लिखा था कि दोनों बच्चों और अपनी मौत का वह खुद जिम्मेदार है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में पुलिस इस वारदात के पीछे जो मोटिव है उसको पता लगाने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: दो बच्चों की हत्या के बाद महिला ने फांसी लगाकर दी जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.