ETV Bharat / city

नोएडा: मुम्बई लोकल की तर्ज पर फास्ट मेट्रो कांसेप्ट, राइडरशिप में आया उछाल - नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की खबर

मुंबई लोकल की तर्ज पर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एक्वा लाइन में फास्ट मेट्रो कांसेप्ट की शुरुआत की गई. जहां एक तरफ एक्वा लाइन मेट्रो की गति बढ़ी तो वहीं दूसरी तरफ यात्रियों ने भी पूरा जोश दिखाया.

Fast Metro Concept on the lines of Mumbai Local in Noida
नोएडा मेट्रो
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 11:43 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: लॉकडाउन के बाद से यात्रियों की संख्या अब तक सबसे अधिक रही है. ब्लॉक में मेट्रो की शुरुआत के बाद अधिकतम राइडरशिप 10,418 थी लेकिन फास्ट मेट्रो की शुरुआत के बाद एक नया रिकॉर्ड देखने को मिला जिसमें पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए, पहले दिन 13,446 लोगों ने फास्ट मेट्रो का लुत्फ उठाया है.

एक्वा लाइन मेट्रो की गति बढ़ी
पीक ऑवर्स में 10 स्टेशन पर नहीं रुकेगी मेट्रो एक्वा रूट मेट्रो में 21 स्टेशन है जिनमें से अब 10 स्टेशनों पर मेट्रो नहीं रुकेगी, पीक ऑवर्स में मेट्रो 10 स्टेशन पर मेट्रो नहीं रुकेगी. सोमवार से व्यवस्था शुरू कर दी गई, शनिवार और रविवार के दिन यह व्यवस्था नहीं लागू होगी. पीक ऑवर्स के वक्त सेक्टर 50, सेक्टर 101, सेक्टर 81, सेक्टर 83, सेक्टर 143, सेक्टर 144, सेक्टर 145, सेक्टर 146, सेक्टर 147 और सेक्टर 148 मेट्रो स्टेशन पर एक्वा लाइन मेट्रो नहीं रुकेगी. ये भी पढ़ें:-जहां आपदा वहां NDRF, जानें कैसे करती है कामहालांकि 11 मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो नहीं रुकने के बाद भी यात्रियों की संख्या में इजाफा इस ओर इंगित कर रहा है कि लोगों को फास्ट मेट्रो कांसेप्ट पसंद आ रहा है. फास्ट मेट्रो के दौरान सुबह और शाम के पीक ऑवर्स के वक्त तीन-तीन घंटे मेट्रो 10 स्टेशन पर नहीं रुकेगी.

नई दिल्ली/नोएडा: लॉकडाउन के बाद से यात्रियों की संख्या अब तक सबसे अधिक रही है. ब्लॉक में मेट्रो की शुरुआत के बाद अधिकतम राइडरशिप 10,418 थी लेकिन फास्ट मेट्रो की शुरुआत के बाद एक नया रिकॉर्ड देखने को मिला जिसमें पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए, पहले दिन 13,446 लोगों ने फास्ट मेट्रो का लुत्फ उठाया है.

एक्वा लाइन मेट्रो की गति बढ़ी
पीक ऑवर्स में 10 स्टेशन पर नहीं रुकेगी मेट्रो एक्वा रूट मेट्रो में 21 स्टेशन है जिनमें से अब 10 स्टेशनों पर मेट्रो नहीं रुकेगी, पीक ऑवर्स में मेट्रो 10 स्टेशन पर मेट्रो नहीं रुकेगी. सोमवार से व्यवस्था शुरू कर दी गई, शनिवार और रविवार के दिन यह व्यवस्था नहीं लागू होगी. पीक ऑवर्स के वक्त सेक्टर 50, सेक्टर 101, सेक्टर 81, सेक्टर 83, सेक्टर 143, सेक्टर 144, सेक्टर 145, सेक्टर 146, सेक्टर 147 और सेक्टर 148 मेट्रो स्टेशन पर एक्वा लाइन मेट्रो नहीं रुकेगी. ये भी पढ़ें:-जहां आपदा वहां NDRF, जानें कैसे करती है कामहालांकि 11 मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो नहीं रुकने के बाद भी यात्रियों की संख्या में इजाफा इस ओर इंगित कर रहा है कि लोगों को फास्ट मेट्रो कांसेप्ट पसंद आ रहा है. फास्ट मेट्रो के दौरान सुबह और शाम के पीक ऑवर्स के वक्त तीन-तीन घंटे मेट्रो 10 स्टेशन पर नहीं रुकेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.