नई दिल्ली/नोएडा: अगर सरकार के साथ आज हो रही बैठक में कोई समाधान न निकला तो किसान 26 जनवरी को न सिर्फ लाल किले पर तिरंगा झंडा फारायेंगे बल्कि और ट्रैक्टर रैली भी निकालेंगे. यह बातें चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के बैनर तले धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा है. इसके लिए किसानों ने रणनीति भी बना ली है.
मांग पूरी होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन
चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन भानु गुट आज 35 वें दिन भी अपने धरना प्रदर्शन को जारी रखे हुए हैं. आज सिख समुदाय के कुछ लोगों ने भी चिल्ला बॉर्डर आकर भानु गुट का समर्थन किया है. किसानों का कहना है कि यह धरना प्रदर्शन आगे भी लगातार जारी रहेगा. सरकार को हर हाल में कृषि कानून को वापस लेना होगा और किसानों की बातों को मानना होगा तभी यह आंदोलन समाप्त होगा.