ETV Bharat / city

चिल्ला बॉर्डर: 'वार्ता असफल रही तो 26 जनवरी को लाल किले में झंडा फहराएंगे किसान' - farmer protest on chilla border

नोएडा के चिल्ला बॉर्डर में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान यूनियन भानु गुट के किसानों ने सरकार को कड़ी चेतावनी दी है. उनका कहना है कि आज हो रही बैठक में कोई समाधान नहीं निकलता वे 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालेंगे और लाल किले पर तिरंगा झंडा फारायेंगे.

farmers will hoist flag in Red Fort on January 26 If talks fail in noida
वार्ता असफल रही तो 26 जनवरी को लाल किले में झंडा फहराएंगे किसान
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 3:48 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: अगर सरकार के साथ आज हो रही बैठक में कोई समाधान न निकला तो किसान 26 जनवरी को न सिर्फ लाल किले पर तिरंगा झंडा फारायेंगे बल्कि और ट्रैक्टर रैली भी निकालेंगे. यह बातें चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के बैनर तले धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा है. इसके लिए किसानों ने रणनीति भी बना ली है.

किसान यूनियन भानु गुट के किसानों ने सरकार को कड़ी चेतावनी दी है
किसानों ने की ट्रैक्टर रैली की रिहर्सल
किसी कानून के विरोध में किसानों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन के बीच ही आज एक बार फिर सरकार और किसानों के बीच वार्ता चल रही है. इस वार्ता में क्या निर्णय निकलेगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के बैनर तले चिल्ला बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि अगर यह वार्ता असफल रही तो आने वाले समय में वे ट्रैक्टर रैली निकालेंगे और दिल्ली के लाल किले पर 26 जनवरी किसानों द्वारा झंडा फहराया जाएगा. इसके लिए उन्होंने आज रिहर्सल भी कर ली है.




मांग पूरी होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन

चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन भानु गुट आज 35 वें दिन भी अपने धरना प्रदर्शन को जारी रखे हुए हैं. आज सिख समुदाय के कुछ लोगों ने भी चिल्ला बॉर्डर आकर भानु गुट का समर्थन किया है. किसानों का कहना है कि यह धरना प्रदर्शन आगे भी लगातार जारी रहेगा. सरकार को हर हाल में कृषि कानून को वापस लेना होगा और किसानों की बातों को मानना होगा तभी यह आंदोलन समाप्त होगा.

नई दिल्ली/नोएडा: अगर सरकार के साथ आज हो रही बैठक में कोई समाधान न निकला तो किसान 26 जनवरी को न सिर्फ लाल किले पर तिरंगा झंडा फारायेंगे बल्कि और ट्रैक्टर रैली भी निकालेंगे. यह बातें चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के बैनर तले धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा है. इसके लिए किसानों ने रणनीति भी बना ली है.

किसान यूनियन भानु गुट के किसानों ने सरकार को कड़ी चेतावनी दी है
किसानों ने की ट्रैक्टर रैली की रिहर्सल
किसी कानून के विरोध में किसानों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन के बीच ही आज एक बार फिर सरकार और किसानों के बीच वार्ता चल रही है. इस वार्ता में क्या निर्णय निकलेगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के बैनर तले चिल्ला बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि अगर यह वार्ता असफल रही तो आने वाले समय में वे ट्रैक्टर रैली निकालेंगे और दिल्ली के लाल किले पर 26 जनवरी किसानों द्वारा झंडा फहराया जाएगा. इसके लिए उन्होंने आज रिहर्सल भी कर ली है.




मांग पूरी होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन

चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन भानु गुट आज 35 वें दिन भी अपने धरना प्रदर्शन को जारी रखे हुए हैं. आज सिख समुदाय के कुछ लोगों ने भी चिल्ला बॉर्डर आकर भानु गुट का समर्थन किया है. किसानों का कहना है कि यह धरना प्रदर्शन आगे भी लगातार जारी रहेगा. सरकार को हर हाल में कृषि कानून को वापस लेना होगा और किसानों की बातों को मानना होगा तभी यह आंदोलन समाप्त होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.