ETV Bharat / city

जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए किसानों को मिलेगा 2,890 करोड़ - pm modi

दूसरे चरण में 1365 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की जाएगी. इसमें से 1310 हेक्टेयर का अधिग्रहण होना है. जमीन देने वाले 6 गांवों के किसानों को 2,890 करोड़ रुपये का मुआवजा मिलेगा.

jewar-airport-terminal
जेवर एयरपोर्ट
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 11:43 AM IST

नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को रफ्तार देने के लिए दूसरे चरण में जमीन अधिग्रहण के तैयारी शुरू हो गई है. दूसरे चरण में 1365 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की जाएगी. इसमें से 1310 हेक्टेयर का अधिग्रहण होना है. जमीन देने वाले 6 गांवों के किसानों को 2,890 करोड़ रुपये का मुआवजा मिलेगा. इस संबंध में गौतमबुद्ध नगर जिला अधिकारी की तरफ से प्रस्ताव बनाकर नागरिक उड्डयन विभाग को भेज दिया गया. जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है.

वीडिय़ो रिपोर्ट.
दूसरे चरण में जमीन अधिग्रहण गांव जमीन मुआवजा
jewar-airport-terminal
सूची.
दूसरे चरण के अधिग्रहण की तैयारी तेज़एयरपोर्ट के पहले चरण का काम जल्द शुरू होने जा रहा है 15 अप्रैल के आसपास एयरपोर्ट की नींव रखी जा सकती है पहले चरण में 2 रन बने हैं इस बीच नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने दूसरे चरण की भी तैयारी शुरू कर दी है. दूसरे चरण में 1 रन दे और एमआरओ सेंटर बनेगा इसकी जमीन जुटाने की कोशिश शुरू हो गई है. जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए 6 गांव की 1310 हेक्टेयर जमीन चिन्हित कर ली है यह 6 गांव करौली बांगर, दयानतपुर, कुरैब, रन्हेरा, मुढरह और वीरमपुर है। 1310 हेक्टेयर जमीन का कुल अधिग्रहण होना है. जिनमें से करीब 125 हेक्टेयर जमीन ग्राम समाज (सरकारी भूमि) की है.

नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को रफ्तार देने के लिए दूसरे चरण में जमीन अधिग्रहण के तैयारी शुरू हो गई है. दूसरे चरण में 1365 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की जाएगी. इसमें से 1310 हेक्टेयर का अधिग्रहण होना है. जमीन देने वाले 6 गांवों के किसानों को 2,890 करोड़ रुपये का मुआवजा मिलेगा. इस संबंध में गौतमबुद्ध नगर जिला अधिकारी की तरफ से प्रस्ताव बनाकर नागरिक उड्डयन विभाग को भेज दिया गया. जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है.

वीडिय़ो रिपोर्ट.
दूसरे चरण में जमीन अधिग्रहण गांव जमीन मुआवजा
jewar-airport-terminal
सूची.
दूसरे चरण के अधिग्रहण की तैयारी तेज़एयरपोर्ट के पहले चरण का काम जल्द शुरू होने जा रहा है 15 अप्रैल के आसपास एयरपोर्ट की नींव रखी जा सकती है पहले चरण में 2 रन बने हैं इस बीच नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने दूसरे चरण की भी तैयारी शुरू कर दी है. दूसरे चरण में 1 रन दे और एमआरओ सेंटर बनेगा इसकी जमीन जुटाने की कोशिश शुरू हो गई है. जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए 6 गांव की 1310 हेक्टेयर जमीन चिन्हित कर ली है यह 6 गांव करौली बांगर, दयानतपुर, कुरैब, रन्हेरा, मुढरह और वीरमपुर है। 1310 हेक्टेयर जमीन का कुल अधिग्रहण होना है. जिनमें से करीब 125 हेक्टेयर जमीन ग्राम समाज (सरकारी भूमि) की है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.