नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर बीते 36 दिनों से लगातार भारतीय किसान यूनियन भानु गुट का कृषि कानून के विरोध में धरना प्रदर्शन जारी है. सरकार और किसानों के बीच आठ दौर की वार्ता हो चुकी है. वहीं किसानों का कहना है कि सरकार अब वार्ता नहीं कर रही बल्कि किसानों को लॉलीपॉप देने का काम कर रही है. सरकार के इस वार्ता के दौर में उम्मीद यही है कि आने वाले समय में कोई निष्कर्ष नहीं निकलेगा और हमारा आंदोलन और तेज होगा. नौवें दौर की वार्ता में अगर निष्कर्ष नहीं निकला तो हम 26 जनवरी को दिल्ली के लिए कूच करेंगे और लाल किले पर झंडा फहरा कर रहेंगे.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन 41वां दिन : बारिश-ठंड के बावजूद सिंघु बॉर्डर पर डटे अन्नदाता
किसानों के सब्र का इम्तिहान ले रही है सरकार
किसानों का कहना है कि सरकार से अब आर-पार की लड़ाई लड़ने की रणनीति बनानी होगी क्योंकि सरकार सिर्फ वार्ता कर रही है. कृषि कानून को ना ही संशोधित कर रही है और ना ही उन्हें वापस ले रही है. हमारे सब्र का इम्तिहान सरकार द्वारा लिया जा रहा है.