ETV Bharat / city

किसानों ने ताली-थाली बजाकर किया प्रदर्शन, कहा- PM को किया जगाने का काम - Indian Farmer Union news

चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन 27वें दिन भी जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बाद किसानों ने ताली और थाली बजाकर विरोध जताया, प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा ताली थाली बजाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जगाने का काम किसान कर रहे हैं.

Farmers protest by clapping in noida chilla border
चिल्ला बॉर्डर
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 3:43 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 14-ए चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन 27वें दिन भी जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बाद किसानों ने ताली और थाली बजाकर विरोध जताया. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि ताली थाली बजाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जगाने का काम किसान कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि सरकार जब तक किसान आयोग का गठन और कृषि बिल वापस नहीं ले लेता है, तब तक आर-पार की लड़ाई जारी रहेगी.

किसानों ताली-थाली बजाकर किया प्रदर्शन
'नई संसद में PM की गद्दी पर नहीं बैठाएंगे किसान'
भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि जब किसी को सुनाई देना बंद हो जाता है तो, गांव में ताली और थाली बजाकर जगाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी किसानों की पीड़ा दिखाई और सुनाई देना बंद हो गया है. ऐसे में ताली और थाली बजाकर उन्हें जगाने का प्रयास किया जा रहा है. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नए संसद का निर्माण तो, कर रहे हैं लेकिन साल 2024 में उन्हें किसान बैठने नहीं देगा.
'आगामी चुनाव में किसान PM को करेंगे नजरदाज'

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर ने कहा कि किसान प्रदर्शन के दौरान देश के करीब 50 किसान मौत को गले लगा चुके हैं. ऐसे में उम्मीद थी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में किसानों से जुड़ी बातें करेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मन की बात की. जिस तरीके से प्रधानमंत्री किसानों को नजरअंदाज कर रहे हैं. वैसे ही आगामी चुनाव में भी किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नजरअंदाज करेंगे.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 14-ए चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन 27वें दिन भी जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बाद किसानों ने ताली और थाली बजाकर विरोध जताया. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि ताली थाली बजाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जगाने का काम किसान कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि सरकार जब तक किसान आयोग का गठन और कृषि बिल वापस नहीं ले लेता है, तब तक आर-पार की लड़ाई जारी रहेगी.

किसानों ताली-थाली बजाकर किया प्रदर्शन
'नई संसद में PM की गद्दी पर नहीं बैठाएंगे किसान'
भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि जब किसी को सुनाई देना बंद हो जाता है तो, गांव में ताली और थाली बजाकर जगाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी किसानों की पीड़ा दिखाई और सुनाई देना बंद हो गया है. ऐसे में ताली और थाली बजाकर उन्हें जगाने का प्रयास किया जा रहा है. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नए संसद का निर्माण तो, कर रहे हैं लेकिन साल 2024 में उन्हें किसान बैठने नहीं देगा.
'आगामी चुनाव में किसान PM को करेंगे नजरदाज'

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर ने कहा कि किसान प्रदर्शन के दौरान देश के करीब 50 किसान मौत को गले लगा चुके हैं. ऐसे में उम्मीद थी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में किसानों से जुड़ी बातें करेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मन की बात की. जिस तरीके से प्रधानमंत्री किसानों को नजरअंदाज कर रहे हैं. वैसे ही आगामी चुनाव में भी किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नजरअंदाज करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.