नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 14-ए चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन 27वें दिन भी जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बाद किसानों ने ताली और थाली बजाकर विरोध जताया. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि ताली थाली बजाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जगाने का काम किसान कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि सरकार जब तक किसान आयोग का गठन और कृषि बिल वापस नहीं ले लेता है, तब तक आर-पार की लड़ाई जारी रहेगी.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर ने कहा कि किसान प्रदर्शन के दौरान देश के करीब 50 किसान मौत को गले लगा चुके हैं. ऐसे में उम्मीद थी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में किसानों से जुड़ी बातें करेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मन की बात की. जिस तरीके से प्रधानमंत्री किसानों को नजरअंदाज कर रहे हैं. वैसे ही आगामी चुनाव में भी किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नजरअंदाज करेंगे.